दरभंगा : जिलाधिकारी, दरभंगा ने जिला में कार्यरत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को पूर्वीकता प्राप्त गृहस्थी एवं अत्योदय योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल का नियमित खाद्यान्न के साथ एक माह का अतिरिक्त मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। निर्देशनुसार पीडीएस डीलरों द्वारा आज से खाद्यान्न का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है.
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
सभी पीडीएस डीलरों को आदेशित किया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी पी.डी.एस. दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करते हुए खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित की जाये.यह सभी के लिये अनिवार्य होगा।
कहा है कि राशन लेने के लिए आने वाले लाभार्थियों को गोल घेरे बनाकर अलग-अलग खड़ा किया जाये और बारी-बारी से लाभार्थियों को पूरी पारदर्शिता बरतते हुए खाद्यान्न उपलब्ध कराई जाये। वितरण को सुगम रखने के लिये कार्ड धारियों को कूपन देने का निर्देश दिया गया है.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार द्वारा लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्डधारियों को प्रति व्यक्ति 05-05 किलो अतिरिक्त चावल मुफ्त में दिया जा रहा है। लाभार्थी को सिर्फ माह अप्रैल के नियमित खाद्यान्न के लिए ही मूल्य चुकाना होगा।
पी.डी.एस. दुकानों मे पूरी पारदर्शी के साथ खाद्यान्न का वितरण कराने हेतु अधिकारियों के द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है एवं जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी कोषांग से बराबर अनुश्रवण किया जा रहा है।