Breaking News

दरभंगा पुलिस की महिला कांस्टेबल सोनी ने ड्यूटी के लिए रोकी शादी, कर्त्तव्य फर्ज के बाद निजी जीवन को देती तरजीह

डेस्क : दरभंगा के सिमरी थाना में पदस्थापित 2018 बैच की सोनी कुमारी ने अपने निजी जीवन से अधिक कर्तव्य व पुलिस की ड्यूटी को फर्ज मानते हुए बहुत बड़ी मिशाल पेश की है। आपदा की इस घड़ी में आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा लॉक डाउन में ड्यूटी निभाने के लिए आगामी 24 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी को रोकने का फैसला कर घरवालों की सहमति भी ले ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल सोनी कुमारी 24 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी को रुकवाकर अपने ड्यूटी का फर्ज निभा रही है। मूल रूप से पटना की रहने वाली सिपाही सोनी कुमारी की शादी पेशे से अधिवक्ता युवक से पटना बिहटा में 24 अप्रैल को होने वाली थी। लेकिन, लगातार ड्यूटी व लॉकडाउन के कारण सोनी ने विवाह उत्सव को तत्काल स्थगित कर दिया है। वर-वधू पक्ष की सहमति व लॉकडाउन के बाद परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की जाएगी। सोनी अभी दरभंगा जिले के सिमरी थाने में महिला कांस्टेबल पद पर तैनात है।

फाइल फोटो

सोनी ने बताया कि इस महामारी के समय अपनी जिम्मेदारी से अधिक आम नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने की है।कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश देकर लोगों को जागरूक करना है। विषम परिस्थिति के बीच 2018 बैच की सोनी कुमारी ने अपने निजी जीवन से अधिक कर्तव्य को तरजीह देती है। यही कारण है कि सोनी के जोश व जज्बा का पुलिस अधिकारी भी गुणगान करते हैं ।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos