डेस्क : दरभंगा के सिमरी थाना में पदस्थापित 2018 बैच की सोनी कुमारी ने अपने निजी जीवन से अधिक कर्तव्य व पुलिस की ड्यूटी को फर्ज मानते हुए बहुत बड़ी मिशाल पेश की है। आपदा की इस घड़ी में आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा लॉक डाउन में ड्यूटी निभाने के लिए आगामी 24 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी को रोकने का फैसला कर घरवालों की सहमति भी ले ली है।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
मिली जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल सोनी कुमारी 24 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी को रुकवाकर अपने ड्यूटी का फर्ज निभा रही है। मूल रूप से पटना की रहने वाली सिपाही सोनी कुमारी की शादी पेशे से अधिवक्ता युवक से पटना बिहटा में 24 अप्रैल को होने वाली थी। लेकिन, लगातार ड्यूटी व लॉकडाउन के कारण सोनी ने विवाह उत्सव को तत्काल स्थगित कर दिया है। वर-वधू पक्ष की सहमति व लॉकडाउन के बाद परिणय सूत्र में बांधने की तैयारी की जाएगी। सोनी अभी दरभंगा जिले के सिमरी थाने में महिला कांस्टेबल पद पर तैनात है।

सोनी ने बताया कि इस महामारी के समय अपनी जिम्मेदारी से अधिक आम नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने की है।कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश देकर लोगों को जागरूक करना है। विषम परिस्थिति के बीच 2018 बैच की सोनी कुमारी ने अपने निजी जीवन से अधिक कर्तव्य को तरजीह देती है। यही कारण है कि सोनी के जोश व जज्बा का पुलिस अधिकारी भी गुणगान करते हैं ।