Breaking News

लॉकडाउन :: दरभंगा में तारामंडल, ऑडिटोरियम समेत विभिन्न प्रशासनिक भवनों का निर्माण शीघ्र होगा शुरू

दरभंगा : सरकार के द्वारा वैश्विक कोरोना संकट के बीच ग्रीन जोन क्षेत्र में कतिपय आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करने की समिति छूट प्रदान किये जाने के बाद जिला में कई प्रकार के निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।


जिलाधिकारी, दरभंगा द्वारा सभी कार्य एजेंसियों के साथ बैठकें करके उन्हें बंद पड़े महत्वपूर्ण योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन करने का निदेश दिया जा रहा है ।
इसी क्रम में विभिन्न कार्य प्रमण्डलों के द्वारा शुरू किये गये योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल द्वारा बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 01 एकड़ से अधिक रकवा वाले 08 प्राकृतिक जल श्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।


कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल द्वारा बताया गया कि खराब पड़े चापाकलों की युद्धस्तर पर मरम्मति कराई जा रही है। साथ ही ग्रामीण जलापूर्त्ति योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, दरभंगा/बेनीपुर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण पथों की मरम्मति कार्य प्रारंभ किया गया है। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल द्वारा बताया गया कि ऑडिटोरियम, तारामंडल एवं विभिन्न प्रशासनिक भवनों का निर्माण शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है।

उप विकास आयुक्त, दरभंगा द्वारा बताया गया कि जाले, तारडीह, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, सिंहवाड़ा, गौड़ाबौराम, बिरौल, बहेड़ी एवं अन्य प्रखण्ड क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत वृक्षारोपण, आहर/पैन उड़ाहीकरण, तालाब की खुदाई, ग्रामीण पथों की मरम्मति, कैटल शेड का निर्माण आदि प्रमुखता से प्रारंभ किये गये है। सभी कार्यों की नियमित तौर पर अनुश्रवण किया जा रहा है। कहा कि इन कार्यों के प्रारंभ होने पर बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं ।सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करते हुए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराने को कहा है।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos