पटना सिटी (श्रवण राज की विशेष रिपोर्ट) : पटना में कोरोना का संक्रमण जितनी तेजी से बढ़ता जा रहा है वही कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग को जीतने वाले लोगों की तादात भी उतनी ही तेजी से बढ़ती जा रही है।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
जहां पटना सिटी के अगमकुआं स्थित NMCH अस्पताल से एक साथ 17 मरीज़ो ने कोरोना पर जंग जीत ली है वही NMCH अस्पताल के अधीक्षक द्वारा 17 मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों के मरीज़ शामिल है।
जहाँ कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने पर सभी को NMCH के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जहाँ से आज 17 मरीज़ो ने कोरोना पर जिंदगी की जंग जीत ली है। वही अभी 67 मरीज़ो का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।
जहाँ NMCH के डॉक्टरों ने 17 मरीज़ो को डिस्चार्ज करते हुए 14 दिनों तक होम क्वारेटाइन में रहने का निर्देश दिया है। वही आज सभी मरीज़ो ने हाथो में स्लोगन भरी तख्तियां लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और कोरोना जैसे वायरस से लोगो को नही घबराने और डट कर मुकाबला करने का संदेश भी दिया।
वही मरीज़ो को ले जाने से पहले अस्पताल प्रबंधन ने एम्बुलेंस को भी पूरी तरह सेनिटाइज करवाया। वही कोरोना पर जीत हासिल करने के बाद मरीज़ो ने उत्साहित लहजे में कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नही है संयम और डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए इसे हराया जा सकता है।