Breaking News

मैक्स अस्पताल में डॉक्टर सहित 33 स्वास्थ्य कर्मी हुये कोरोना पॉजिटिव, 145 नर्सो को किया गया क्वारंटाइन

दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 33 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा यहां की 145 नर्सों को उनके हॉस्टलों में क्वारंटाइन किया गया है। अस्पताल के मुताबिक, सभी स्वास्थ्य कर्मियों की रू​टीन जांच की गई, जिसके बाद कुल 33 स्वास्थ्य कर्मियों के इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें दो डॉक्टर और 23 नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य तकनीशियन और सहायक कर्मचारी हैं।

अस्पताल प्रशासन के मुता​बिक, इन सभी को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पटपड़गंज की इन 145 नर्सों को एक निजी छात्रावास में 14 दिनों के लिए छोड़ दिया गया है। इसके अलावा इस हॉस्टल को सील कर दिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बता दें, मैक्स ग्रुप ने 15 अप्रैल को को घोषणा की थी कि वह अगले कुछ हफ्तों में देश भर में अपने 24,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों और 1,000 रोगियों के कोरोना संक्रमण की जांच करेगा। बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 29, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 29, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में 25 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में अब तक 50 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अपोलो, सर गंगा राम, मूलचंद, आरएमएल, सफदरजंग, एम्स और लोक नायक हॉस्पिटल में भी स्वास्थ्य कर्मियों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है।

Check Also

भूकंप के झटके किए महसूस, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.1

डेस्क : राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गये। मिली सूचना के अनुसार …

एक सप्ताह के दौरान दिल्ली से शुरू होगा इन ट्रेनों का परिचालन, देखिये- पूरी लिस्ट

अप्रैल-मई महीने में कोरोना की कहर बरपाती लहर के दौरान भारतीय रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों …

एचएसटीडीवी के सफल परीक्षण पर बोले मोदी बहुत कम देशों के पास है ऐसी क्षमता

नई दिल्ली, लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वदेश …