Breaking News

यूपी में सबसे ज्यादा 20 से 40 की उम्र के युवक कोरोना पॉजिटिव

(लखनऊ ब्यूरो) :: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 58 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 72 जिलों में अब तक 3520 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं।

अब तक 1655 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इस तरह अब 1786 एक्टिव केस रह गए हैं।  प्रदेश में 60 से ऊपर की उम्र के 8.1 फीसदी, 40 से 60 की उम्र के बीच 25.5 फीसदी, 20-40 के बीच 48.7 फीसदी तथा 20 से कम उम्र के लोग 17.7 फीसदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह पुरुष 78.5 फीसदी और महिलाएं 21.5 फीसदी संक्रमित हुई हैं।यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी है। उन्होंने बताया कि बाहर से लौट रहे श्रमिकों में से कुछ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी है। इन संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है। जो संक्रमित नहीं हैं, उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को रेलवे स्टेशन से आश्रय स्थलों पर भेजा जा रहा है। वहां उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है।उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु के एलर्ट की जांच की जा रही है। इस एलर्ट के आधार पर संबधित क्षेत्र में लोगों की जांच की जा रही है। कंट्रोल रूम में भी कोरोना संदिग्ध लोगों के बारे में 2058 कॉल आई हैं। उनके आधार पर जांचा गया तो 9 लोगों पॉजिटिव पाया गया।

Check Also

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …