Breaking News

स्वच्छता सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाकर ही रहने हेतु जागरूक किया

दरभंगा (राकेश कुमार सिंह) :: प्राइवेट स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ ऑल कंपाउंडर एसोसिएशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव दीपक कुमारसंग कुष्ठ रोगियों के स्थाई निवास में सैनिटाइजेशन का काम किया और लोगों को स्वच्छता सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाकर ही रहने हेतु जागरूक किया गया कंपाउंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव ने कहा की वर्तमान स्थिति में गरीब असहाय लोगों के बीच ज्यादा महामारी का खतरा है इसलिए समय-समय पर सैनिटाइजेशन का काम करवाने से बीमारी की खतरा कम होती है । जिला विधिक प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने वंचित परिवार एवं व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता को उचित दिशा निर्देश देते हुए अभिलंब सहायता मुहैया कराने की बात कही कंपाउंडर एसोसिएशन के सचिव नवोद सिंह लोगों को समय पर खानपान एवं खानपान में पौष्टिकता का ख्याल रखते हुए अपने दैनिक काम सामाजिक दूरी और मास्क लगाकर ही करने की सलाह दी

कुमार, अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय दरभंगा के द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले कुष्ठ रोगियों के आवासीय क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उनके रहन-सहन, खान-पान, एवं स्वास्थ्य जांच संबंधी जानकारी लिया गया, साथ ही उन सभी लोगों को जिला प्रशासन अथवा सरकार द्वारा विपदा की इस घड़ी में मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। निरीक्षण के क्रम में दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल दरभंगा के पीछे स्थित रहमगंज कुष्ठ कॉलोनी वार्ड नंबर 34 में रह रहे कुष्ठ रोगियों के द्वारा बताया गया कि उन्हें जिला प्रशासन एवं कुछ स्वयं सेवी संगठनों के द्वारा कुछ राशन की व्यवस्था कराई गई थी जिनसे उनका खानपान हो रहा है। कुष्ठ रोगियों ने बताया कि खाना मांगने अभी वे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
वहां उपस्थित कुष्ठ रोगी कॉलोनी वार्ड नंबर 34 के वार्ड सदस्य अनोखा देवी के द्वारा यह बताया गया कि कुछ कुष्ठ रोगियों के परिवार का राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन संबंधित विभाग में जमा किया गया है परंतु अब तक उस पर क्या कार्रवाई हुई उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई। कुछ कुष्ठ रोगियों ने बताया कि लगभग 20 से 25 कुष्ठ रोगियों की ऐसा परिवार है जिनका ना तो राशन कार्ड बना है और ना ही राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन लिया गया है ऐसे सभी कुष्ठ रोगियों के परिवार को किसी प्रकार की कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कुछ कुष्ठ रोगियों द्वारा बताया गया कि उनका जिस जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान से राशन मिलता है, वे अब अंगूठा निशान देने के पश्चात ही राशन देने की बात कहते हैं, जबकि बहुत सारे ऐसे कुष्ठ रोगी है जो विकलांग होने के कारण अंगूठा का निशान देने में असमर्थ हैं।
इस सम्बन्ध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा श्री दीपक कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा से टेलीफोन पर बात कर मार्केटिंग ऑफिसर टाउन श्री विवेक कुमार को कुष्ठ रोगियों के आवासित कॉलोनी रहमगंज में ही बुलावा कर सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए यथासंभव एवं यथाशीघ्र समस्याओं का निराकरण करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा को सूचित करने को कहा।
कुछ कुष्ठ रोगियों के द्वारा यह भी शिकायत किया गया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानदार उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं तथा कुष्ठ रोगी होने के कारण उनके साथ अभद्रता से पेश आते हैं। कुष्ठ रोगियों की इस शिकायत पर श्री दीपक कुमार, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा, अपने साथ मार्केटिंग ऑफिसर श्री विवेक कुमार को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लेते हुए दुकानदार श्री सुनील कुमार को व्यवहार में सुधार लाने हेतु निर्देशित किए।
इसी क्रम में रहमगंज स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता श्री रामचन्द्र महासेठ के दुकान पर पहुंचे। यह जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान सुबह दस बजे हीं बन्द पाया गया। इस दुकान के सूचना पट्ट पर एक सादा कागज पर यह लिखा हुआ था कि अभी डॉक्टर के पास गए हैं वापस आने के दुकान खोला जाएगा। उक्त नोटिस पर ना तो तिथि का अंकन था और ना ही समय का उल्लेख किया गया था, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह नोटिस सूचना पट्ट पर किस तिथि को चिपकाई गई है, जिस कारण लाभुकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कुछ समय पश्चात पुनः श्री दीपक कुमार, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के द्वारा उक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता श्री रामचन्द्र महासेठ के दुकान का भ्रमण किया गया और इस बार उक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान बाहर से खुली हुई परंतु अन्दर से बंद पाई गई। बार बार दरवाजा को खटखटाने के बावजूद ना तो किसी ने अन्दर से जवाब दिया और ना ही दरवाजा को खोला, इस पर श्री दीपक कुमार अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा ने वहां उपस्थित मार्केटिंग ऑफिसर श्री विवेक कुमार को उक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
कुष्ठ रोगियों के शिकायत पश्चात कुष्ठ रोगियों का राशन उनके सुविधानुसार उनके आवास से नजदीक के जन वितरण वितरण प्रणाली विक्रेता के साथ संलग्न कराने का निर्देश श्री दीपक कुमार अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा द्वारा श्री विवेक कुमार मार्केटिंग ऑफिसर को दिया गया।


दरभंगा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत एकभिंडा लोहिया नगर वार्ड नंबर 1 स्थित कुष्ठ रोगियों के आवासीय परिसर के निरीक्षण में पाया कि सम्पूर्ण लॉक डाउन की अवधि में अब तक जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ एक बार चूरा गुड़, तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा समय समय पर पका भोजन उपलब्ध करवाया गया है। पका भोजन लॉक डॉउन 2 तक मुहैया कराया गया है। जन वितरण प्रणाली से उन लोगों को राशन तथा पेंशन योजना के तहत नकद राशि का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है। इसके अलावा कोई भी कच्चा राशन उन लोगों को उपलब्ध नहीं कराया गया। वहां स्थित कुछ कुष्ठ रोगियों के परिवार का अब तक राशन कार्ड नहीं बना है। कुछ कुष्ठ रोगी ऐसे भी हैं जिनका राशन कार्ड बना है परंतु उनको राशन संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता से प्राप्त नहीं हो रहा है क्यूंकि वहां मशीन पर उन लोगों का नाम नहीं दिख रहा है। पूछताछ के क्रम में एक भिंडा के कुष्ठ रोगियों ने पूर्व में किए गए शिकायतों को पुनः दोहराते हुए बताया कि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के पूर्व भ्रमण के पश्चात भी ग्राम पंचायत खरूआ के मुखिया मोहम्मद इरशाद के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है और जब कभी वे अपने ग्राम पंचायत खरूआ के मुखिया मोहम्मद इरशाद के पास किसी प्रकार की मदद के लिए जाते हैं तो कुष्ठ रोगी होने के कारण उन्हें, वहां के मुखिया मोहम्मद इरशाद उनके साथ अभद्र व्यवहार कर वहां से भगा देते हैं तथा किसी प्रकार की मदद करने के लिए वे तैयार नहीं होते हैं। सारी वस्तुस्थिति से प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर, दरभंगा एवं अंचलाधिकारी सदर, दरभंगा को अवगत कराते हुए श्री दीपक कुमार, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के द्वारा उन्हें आवश्यक कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा श्री दीपक कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के द्वारा सदर प्रखण्ड स्थित सहेला गांव के कुष्ठ रोगियों का स्थिति का जायजा लिया। इनकी स्थिति पूर्व के दोनों जगहों (रहमगंज और इकभिंडा) के कुष्ठ रोगियों की स्थिति से बेहतर था। सरकार द्वारा मिल रहे कच्चा राशन को लेकर इन लोगों के बीच भी असंतोष था। कुछ कुष्ठ रोगियों का राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया में होने के कारण उन्हें जन वितरण प्रणाली के तहत अनाज नहीं मिल रहा है।
श्री दीपक कुमार अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के द्वारा पूछे जाने पर मार्केटिंग ऑफिसर श्री विवेक कुमार ने बताया कि ऐसे गरीब लोग जिनका अब तक राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें जन वितरण प्रणाली के तहत अनाज एवं मुफ्त अनाज देने का कोई सरकारी आदेश अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं है।
पूरे निरीक्षण के क्रम में प्राइवेट स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अमरीश कुमार यादव उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपने स्तर से सभी कुष्ठ रोगियों के आवासित क्षेत्र रहमगंज वार्ड 34 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा की उपस्थिति में सैनेटाइज कराया तथा वहां के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनके समस्याओं के निराकरण हेतु अपना सुझाव दिए। इस मौके पर प्राइवेट स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ के कर्मचारियों के अलावा मार्केटिंग ऑफिसर श्री विवेक कुमार, पैरा विधिक इंद्रजीत कुमार, संतोष कुमार महतों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी इमामुद्दीन एवं रंजय शर्मा उपस्थित थे।

Check Also

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …

Trending Videos