दरभंगा : कोरोना एक भयंकर संक्रामक बीमारी हैं. सजग एवं सतर्क रहकर ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं. इससे बचने के लिये मास्क पहनिए और काम पर चलिए, मास्क पहनने से संक्रमण के फैलने की संभावना कम रहती है, हमेशा एक दूसरे के बीच कम से कम 2 गज़ की सामाजिक दूरी बनाकर रखें आदि जागरूकता संदेशों के साथ आज कुल 18 प्रिफैब्रिकेटेड प्रचार वाहनों को समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेडकर सभा कक्ष से जिलाधिकारी, डॉ त्यागराजन एस एम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
यह जागरूकता वाहन जिले के सभी 18 प्रखंडों के विभिन्न गांव, हाट-बाजार आदि में जा जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हमेशा मास्क का उपयोग करने एवं एक दूसरे के बीच कम से कम 2 गज़ की दूरी बनाये रखने हेतु लोंगो को जागरूक एवं प्रेरित करेगा।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सभी लोंगो को मास्क का नियमित उपयोग करना चाहिए। बराबर साबुन अथवा सैनेटाइजर से अपने हाथों को अच्छी तरीके से साफ करते रह्ना चाहिए। साथ ही भीड़ भाड़ बाले जगहों में जाने से बचना चाहिए. अगर बाहर जाना एकदम जरूरी हो तो एक-दूसरे के बीच कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा लोंगो को मास्क का उपयोग करने एवं साफ सफाई पर ध्यान देने हेतु सभी घरों में 100 रूपये मूल्य के अंतर्गत 4-4 मास्क एवं 1 साबुन बांटा जा रहा हैं. कहा कि 75% से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क एवं साबुन का वितरण करा दिया गया हैं. क़हा कि कोरोना बीमारी से बचाव हेतु हमेशा मास्क का उपयोग करने के लिये आम लोंगो को प्रेरित करने हेतु सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा सभी गांव टोलों में जगह जगह होर्डिंग्स / फ्लेक्स लगाया जा रहा हैं. कहा कि कोरोना एक भयंकर संक्रामक बीमारी हैं. सजग एवं सतर्क रहकर ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं.
इस अवसर पर जिप अध्यक्षा दरभंगा, सिविल सर्जन, डीपीआरओ, एसीएमओ, डीआईओ, युनीसेफ के प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।