डेस्क : विधानसभा चुनाव से पहले सियासत सरगर्मियां तेज हो गई है. जदयू से श्याम रजक को निष्कासित करते हुए मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया है. जिसके बाद श्याम रजक राजद से जुड़ने के लिए पटना में राबड़ी आवास पहुंचे जहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपनी राजनीतिक जीवन को बरकरार रखेंगे.
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पार्टी से निकाल दिया है. सोमवार को श्याम रजक इस्तीफा देने वाले थे उससे पहले ही जेडीयू ने उन पर एक्शन ले लिया है.
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये कार्रवाई की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम रजक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए दल से निष्कासित कर दिया है.
इसके अलावा श्याम रजक पर कार्रवाई करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से भी हटा दिया है. वहीं राज्यपाल फागु चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुशंसा पर मुहर भी लगा दी है.
अभी-अभी श्याम रजक राजद से जुड़ने के लिए पटना में राबड़ी आवास पहुंचे जहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपनी राजनीतिक जीवन को बरकरार रखेंगे.