Breaking News

दरभंगा में अनलॉक-3 को लेकर जिलाधिकारी का आदेश जारी

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस•एम• ने अनलॉक-3 की अवधि 6 सितंबर तक बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि उनके कार्यालय के आदेश ज्ञापांक-2678/सी0,दिनांक-31.7.2020 एवं आदेश ज्ञापांक-2687/सी0,दि0-01.08.2020 द्वारा अनलॉक-3 के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के

आदेश40.2/2020-DM-1(A) दिनांक-29.07.2020, बिहार सरकार के द्वारा दिनांक-30.07.2020 को निर्गत आदेश जो ज्ञापांक-102(वि0स0को0),दि-30.07.2020 से संसूचित है, के आलोक में दिनांक -1.08.2020 से दिनांक -16.08.2020 तक की अवधि के लिए जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय एवं नगर निकाय क्षेत्र के लिए अनलॉक-3 के संबंध में आदेश निर्गत किया गया था।

चूंकि गृह विभाग, बिहार ,सरकार के आदेश दिनांक-17.08.2020 कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूर्व में निर्गत आदेश को दिनांक-06.09.2020 तक प्रभावित रखने संबंधी आदेश ज्ञापांक-351/अ. मु.स.को. दिनांक-17.08.2020 से संसुचित किया गया है, इसलिए इस कार्यालय द्वारा निर्गत उपरोक्त आदेश को दिनांक-06.09.2020 तक लागू रखने का आदेश दिया जाता है।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया है कि पूर्व में उनके कार्यालय के आदेश ज्ञापांक-2678/सी0. दिनांक-31.07.2020 एवं आदेश ज्ञापांक-2687/सी0.दि0-01.08.2020 द्वारा अनलॉक-3 के संबंध में निर्गत आदेश को दिनांक-06.09.2020 तक प्रभावित मानते हुए सभी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए ।

Check Also

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

Trending Videos