Breaking News

राजेश्वर राणा ने सुशांत मिस्ट्री को सीबीआई को सौंपने को लेकर सुप्रीम कोर्ट और नीतीश कुमार के प्रति जताया आभार

दरभंगा : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है. जिसको लेकर युवा जदयू के बिहार प्रदेश संगठन सचिव सह मुजफ्फरपुर नगर के प्रभारी राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने कहा कि सत्य की जीत हुई है और सभी फैन्स में भी अब न्याय की आस जगी है.

राजेश्वर राणा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नीतीश जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिद्धांतों पर चलने वाले व्यक्ति हैं. नीतीश कुमार जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर सभी वर्गों को न्याय मिले ऐसी सोच रखते हैं और अब नीतीश कुमार के साथ साथ पूरे देश को भरोसा है कि सीबीआई ही ठीक ढंग से जांच करेगी जिससे सुशांत और उनके परिवार को न्याय मिलेगा.

श्री राणा ने बताया कि सुशांत केस को लेकर मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे और समय समय पर सुशांत के समर्थन में बिहार वासियों की तरफ से नीतीश कुमार कानूनी ढंग से कदम बढ़ा रहे थे. रिया चक्रवर्ती के सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के विरुद्ध भी नीतीश सरकार ने बेहतर कदम उठाए जिसके कारण रिया की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

सीबीआई जांच की मांग को लेकर नीतीश कुमार ने आवाज बुलंद करते हुए बिहार की जनता व सुशांत के फैन्स की तरफ से सुप्रीम कोर्ट से गुहार भी लगाई जिसका नतीजा है कि सुशांत मिस्ट्री को सीबीआई को सौंपने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश भी दे दिया.

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos