लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में खाद की उपलब्धता एवं आपूर्ति बनाए रखने के लिए कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। अब तक 623 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, जबकि 22 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी एवं जमाखोरी के संबंध में 9747 प्रतिष्ठानों पर छापा मारते हुए 3287 नमूने लिए गए हैं। साथ ही 517 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह 666 प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए 35 दुकानों पर बिक्री प्रतिबंधित कर 17 प्रतिष्ठानों को सील किया जा चुका है। पिछले 48 घंटे में खाद की कालाबाजारी एवं जमाखोरी के खिलाफ 35 एफआईआर दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जमाखोरी व कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी