डेस्क : दरभंगा जिले के विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बीते माह अगस्त में बेहतर कार्यशैली से प्रसन्न होकर एसएसपी बाबूराम ने 38 पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने बताया कि माह अगस्त-2020 के दैनिकी प्रतिवेदन के अवलोकनोंपरांत दरभंगा जिला के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा माह अगस्त-2020 में दिये गये निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काडों के निष्पादन किया गया है, जो संतोषप्रद है। अतः इन सबों को उनके नाम के सामने अंकित राशि के पुरस्कृत किया जाता है।
साथ ही एसएसपी बाबूराम ने निर्देश दिया कि माह सितम्बर-2020 में भी लक्ष्य के अनुसार कांडों का निष्पादन करेंगे ताकि उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए पुनः पुरस्कृत किया जा सके।