Breaking News

डीएम डॉ त्यागराजन ने निर्वाचन की तैयारी को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश

दरभंगा : निर्वाचन को लेकर अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को लेकर जितनी भी तैयारी है वह कर लिया जाए।

खासकर आदर्श आचार संहिता कोषांग को 48 घंटे के अंदर जिले के जितने भी होर्डिंग्स, बैनर हैं सब को हटवा देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सामग्री कोषांग को इंक,पैड इत्यादि की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मत पेटिका कोषांग का गठन कर लिया जाए। पोस्टल बैलट पेपर फॉर्म 12 निर्वाचित पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचकों के बीच टीम बनाकर उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि क्योंकि इस बार मतदान अपराह्न 6:00 बजे तक कराया जाएगा। इसलिए सभी मतदान केंद्रों पर बिजली की मुकम्मल व्यवस्था कर ली जाए। कार्यपालक अभियंता विद्युत इसे सुनिश्चित कराएंगे सभी निर्वाची पदाधिकारी इसका अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने बीएमएफ कोषांग को मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था यथा पेयजल, रेलिंग सहित रैंप, प्रकाश, शेड एवं महिला -पुरुष शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन के पहले अपने अपने कोषांग की बैठक कर लेने के निर्देश दिए तथा सभी तैयारी पूर्ण कर लेने को कहा।

बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने हेतु संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया गया। उन्होंने यथाशीघ्र उन सड़कों की मरम्मत कराकर मोटरेबल बना दिया जाए। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए 116 आवासन स्थल चिन्हित किए गए हैं उन स्थलों पर पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। सामग्री कोषांग को अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों के लिए पर्याप्त संख्या में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता सुश्री प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता श्री विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजीव रंजन प्रभाकर सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।।

Check Also

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *