दरभंगा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए दरभंगा के डी एम सी एच के सभागार में दो पालियों में गश्ती दल के दण्डाधिकारीयों पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा उनके निर्वाचन से संबंधित कर्तव्यों को समझाते हुए ई वी एम की पूरी जानकारी दी गयी ।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
उन्हें बताया गया कि उनकी ड्यूटी मतदान तिथि के एक दिन पूर्व प्रारंभ हो जाती है।
उन्हें वज्रगृह से ई वी एम प्राप्त करके आबंटित मतदान केंद्रों तक पहुंचाना है। इसलिए उनकी ड्यूटी काफी संवेदनशील है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई. वी. एम लेकर जाने वाला कोई भी वाहन किसी थाना, किसी ढाबा, किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नहीं रुकेगा।

मतदान केंद्रों को ई.वी.एम उपलब्ध कराने के उपरांत उसी पी. एस. एल पर रहकर दिनभर विधि व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण बनाए रखना है तथा मतदान समाप्ति के उपरांत पुनः ई.वी.एम सुरक्षित वापस लाकर वज्रगृह में जमा करना है। उन्हें कोविड-19 के गाईड लाइन का पूर्णतः पालन करने से संबंधित तथा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।