डेस्क : आगामी बिहार विधान सभा चुनाव-2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण मे सम्पन्न कराने हेतु दरभंगा पुलिस द्वारा युद्धस्तर पर कारवाईयाॅं की जा रही है। जिसकी विस्तृत जानकारी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने शुक्रवार को डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में दी।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
अन्तर जिला सीमाशील करने हेतु कुल वर्तमान में-18 चेक पोस्ट/ नाक लगायागया है।जहाॅं पर 03 शिफट में सी0ए0पी0एफ0 बलों के सहयोग से चेकिंग की जा रही है। ताकि असामाजिक तत्वों, शराब, हथियार, अवैध नकदी आदि के मूवमेंट पर रोक लगायी जा सके। जहाॅ पर प्रत्येक दिन चेकिंग की जा रही है। अन्तरजिला सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्ट हनुमान नगर स्थित जटमल पुल, विशनपुर थाना अन्तर्गत थानाध्यक्ष, विशनपुर थाना के द्वारा सी0ए0पी0एफ0 बल के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान कुल टोटल- करीब 1,11,09,050/- रूपया (एक करोड़ ग्यारह लाख नव हजार पचास रूपया) बरामद हुआ है।
इसके अतिरिक्त जिला के अन्दर शराब, हथियार, असामाजिक तत्वों के मूवमंेट पर रोक हेतु 49 चेक पोस्ट/ नाका लगाया गया है। जिसमें 30 स्थानों पर एस0एस0टी0 की टीमो द्वारा सी0ए0पी0एफ0 बलों के सहयोग से 24 घंटा कार्यरत है। इस चेक पोस्ट के कुल-7,10,000/- रूपया एस0एस0टी0 टीम के द्वारा बरामद किया गया है।
सीमावर्ती जिला के साथ सहयोग एवं समन्वय बनाकर असामाजिक तत्वों पर कारवाई हेतु बैठके की गयी है।
वरीय पुलिस स्तर से-01
अनुमंडल स्तर से -04
थाना/ ओ0पी0 स्तर से-15
इसके उपरांत सीमावर्ती जिलों सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर के साथ संयुक्त रूप से सीमावर्ती दियारा क्षेत्र में अपराधियों, फिरारी, शराब माफिया आदि के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सी0ए0पी0एफ0 बलों को भी उपयोग किया जा रहा है। अभियान का नेतृत्व दरभंगा जिला की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल द्वारा किया जा रहा है।
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव हेतु अभी तक की गयी कारवाईयाॅं-
-शस्त्र अनुज्ञप्ति का सत्यापन/ जमा:-
कुल शस्त्रों की संख्या-1251
कुल सत्यापन की संख्या-1222
जमा किये शस्त्रों की संख्या-344
जो लोग अभी तक अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं करायें है। उनके लाईसेंस निलम्बन/ रद्दीकरण का कुल 37 प्रस्ताव संबंधित थाना/ ओ0पी0 के द्वारा समर्पित किया गया है।
–निरोधात्मक कार्रवाई:-
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने की सम्भावना वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाईयाॅं:-
सी0आर0पी0सी0 107 के अन्तर्गत समर्पित प्रस्ताव –
व्यक्तियों की संख्या- 18904
बाण्ड-डाउन की संख्या-6722
-सी0सी0ए0 के तहत 239 व्यक्तियों को अपने नजदीक के थाना से दूर वाले थाना में हाजिरी लगवाई जायेगी ताकि ऐसे लोगों के द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न किया जा सके।
अभियान चलाकर लंबित वारंट का निष्पादन कराया गया है।
-छः माह से अधिक अवधि से लंबित-577 वारंटियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने हेतु प्रस्ताव समर्पित किया गया है।
-लंबित सभी वारंटियों के यहाॅं छापामारी थाना/ ओ0पी0 स्तर से की गयी तथा वर्तमान में सी0ए0पी0एफ0 बलों से भी करायी जा रही है।
-01 जनवरी से अभी तक बरामद अवैध आम्र्स –
आम्र्स- 32,गोली-124
अवैध शराब की बरामदगी:-
-दिनांक 01 जनवरी, 20 से 08.10.20 तक जप्त शराब की मात्रा-69607.730 ली0
-दर्ज कांड की संख्या-906
-शराब के कांड में गिरफ्तारी की संख्या-1107
-शराब माफियाओं के विरूद्ध विशेष अभियान-सभी थाना द्वारा शराब माफियाओं की सूची तैयार की गयी है। यह सूची सी0ए0पी0एफ0 बल को उपलब्ध करायी गयी है। इनके प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। ये लोग ने केवल धन, बल के द्वारा चुनाव में गडबड़ी कर सकते है बल्कि हिंसा भी कर सकते है। इन लोगों के कड़ाई से निपटा जायेगा। तथा इनके विरूद्ध प्रत्येक दिन सी0ए0पी0एफ0 बल के द्वारा छापामारी करायी जा रही है। सी0ए0पी0एफ0 बल द्वारा अभी तक 237.1 ली0 शराब बरामद करते हुए करीब 27 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
-नाका द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान फाईन की गयी राशि-445000/- रूपया।
-दिनांक 20.07.20 से 08.10.20 तक फाईन की राशि -6780100/- रूपया।
Vulnerablity-
-235 टोला को भेद्य के रूप में चिन्हित किया गया है। 1544 ऐसे लोगों को चिहिन्त किया गया जो इन गाॅव के कमजोर तबके मतदाताओं को डरा धमका सकते है। ऐसे लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कारवाई की गयी है।
इन टोलों/ गाॅवों में विश्वास बहाली उपयों के अन्तर्गत जिला पुलिस बल एवं सी0ए0पी0एफ0 बलों द्वारा भ्रमण/ फलैग मार्च किया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा मूलक तैयारियों को लेकर आश्वसत किया जा रहा है। उन्हें महत्वपूर्ण सम्पर्क नम्बरों की जानकारी दी जा रही है। ताकि आवश्यकता होने पर सूचना दे सकें।
गठित एस0एस0टी0/ एफ0एस0टी0 टीम–
-प्रत्येक विधान सभावार- 03 एफ0एस0टी0 एवं 03 एस0एस0टी0 कुल- 30 एफ0एस0टी0 एवं 30 एस0एस0टी0 का गठन कर प्रत्येक दिन वाहनों, संदिग्ध व्यक्ति आदि की चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। ताकि अवैध धन, शराब, हथियार आदि पर रोक लगाई जा सके और एम0सी0सी0 के किसी भी उल्लंघन पर त्वरित कारवाई की जा सके।
-एस0एस0टी0 टीम के द्वारा 7,10,000/- रूपया बरामद तथा शराब बरामद किया गया है।
-एम0सी0सी0 के उल्लंघन पर अभी तक 07 कांड दर्ज किये गये है।
पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण- 381 पुलिस पदाधिकारी एवं 484 पुलिस कर्मियों को जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ताकि वे आचार संहिता के प्रावधानों से अवगत रहें। साथ ही किसी उल्लंघन की स्थिति में की जाने वाली कारवाई की प्रक्रिया से अवगत हो। साथ मतदान के दिन की ड्यूटी से अवगत हो।
-प्री-पोल हेतु कुल 06 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0 बल दरभंगा जिला में प्राप्त हुई है के द्वारा की जा रही कार्रवाई:-
-सी0ए0पी0एफ0 बल के द्वारा कुल-16 जगहों पर 24 घंटा नाका लगाया जा रहा है।
-सी0ए0पी0एफ0 बल द्वारा-प्रत्येक दिन अलग-अलग थाना/ ओ0पी0 में थानाध्यक्ष के साथ छापामारी की जा रही है।
-सी0ए0पी0एफ बल द्वारा-प्रत्येक दिन अलग-अलग थाना/ ओ0पी0 क्षेत्र में फलैग मार्च किया जा रहा है।
-सी0ए0पी0एफ0 बल के द्वारा-कुशेश्वरस्थान थाना/ तिलकेश्वर ओ0पी/जमालपुर थाना के दियारा क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन एवं फलै्ग मार्च किया जा रहा है।
-सी0ए0पी0एफ0 बल के द्वारा -04 चुनाव र्ख के दृष्टि से संवेदनशील विधान सभा (78 कुशेश्वरस्थान विधान सभा, 81 अलीनगर विधान सभा, 83 दरभंगा शहरी विधान सभा एवं 87 जाले विधान सभा ) में फलाइंग स्क्वायड के साथ प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सी0ए0पी0एफ0 बल के द्वारा की गयी कार्रवाई:-
कुल गिरफ्तारी – 46 अपराधकर्मियों को।, शराब बरामदगी-237.1 लीटर, भेद्य टोला पर भ्रमण की संख्या- 25 टोला पर, वाहन चेकिंग के दौरान फाईन- 297200/- रूपया।
मतदान के दिन की तैयारियाॅं:-
क. कोसी, कमला दियारा एरिया में मतदान केन्द्रों तक मतदानकर्मियों तथा बलों को पहुचाने हेतु 13 नाव, 40 ट्रैक्टर की व्ययवस्था किया जायेगा।
ख. दियारा एरिया में मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु घोड़सवार दस्ता/ एन0डी0आर0एफ0 की भी टीमे प्रतिनियुक्त की जायेगी।
ग. मतदान के दिन दियारा एरिया में एरिया डोमिनेशन हेतु तथा मतदान केन्द्रों पर किसीभी प्रकार की समस्या से त्वरित गति से निपटने तथा भेद्य टोलों में किसी प्रकार की शिकायत होने पर अथवा मतदाताओं के किसी समुह के द्वारा स्वतंत्र मतदान के अधिकार में व्यवधान डालने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हेतु 40 मोटरसाईकिल से 08 टीमे बनाकर कोसी नदी के दोनों ओर एरिया डोमिनेशन एवं गश्ती करायी जायेगी।
घ. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रो में मतदान के दिन क्यू0आर0टी0 बल की प्रतिनियुक्ति किया जायेगा।
च. सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
छ. सभी 10 विधान सभा में मतदान के दिन मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर/ जोन/ सुपर जोन कुल- 03 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। इसके अतिरिक्त थाना/ ओ0पी0 एवं अनुमंडल स्तर पर क्यू0आर0टी0 टीमें की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
ज. सभी सुरक्षा कर्मियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सुरक्षा कीट उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें फेस मास्क, रबर दस्ताने, सैनिटाईजर वगैरह होगा।
ट. मतदान केन्द्रों पर भी कोविड- 19 से बचाव हेतु विशेष व्यवस्था की जायेगी ताकि मास्क, समाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जा सके।