दरभंगा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर दिव्यांगजनों के संवेदीकरण एवं मतदान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु राज्य दिव्यांग आइकॉन श्री अभ्युदय शरण की उपस्थिति में दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 अपराह्न तक प्रखंड मुख्यालय, बिरौल में एवं 2:00 अपराह्न से 4:00 अपराह्न तक बाबा नागार्जुन कर्पूरी स्टेडियम, बेनीपुर में दिव्यांग मतदाता जागरूकता तथा ई.वी.एम/वी.वी.पैट का प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान, स्वास्थ्य जांच, पी.डब्लू.डी ऐप के माध्यम से मतदाता पंजीकरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
वहीं 28 अक्टूबर 2020 को पूर्वह्न 10:00 बजे से 4:00 अपराह्न तक नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में दिव्यांग मतदाता जागरूकता तथा ई.वी.एम/वी.वी.पैट का प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान, स्वास्थ्य जांच, पी.डब्लू.डी ऐप के माध्यम से मतदाता पंजीकरण, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रकाश उत्सव व रंगोली का निर्माण, पौधारोपण एवं दिव्यांग मार्च फास्ट (नेहरू स्टेडियम से कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए लहेरियासराय टावर से पुनः नेहरू स्टेडियम) व गुब्बारा उड़ान का आयोजन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस. एम. द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल/बेनीपुर एवं सदर दरभंगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिरौल/बेनीपुर तथा सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, दरभंगा को उक्त कार्यक्रम का आयोजन एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग (6 फीट की दूरी) के साथ दिव्यांगजनों के बैठने, मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर की व्यवस्था, मंच एवं पंडाल (आवश्यकतानुसार) अल्पाहार, पेयजल तथा आवागमन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही सिविल सर्जन, दरभंगा को उक्त कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस एवं आवश्यक दवा के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।