सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार, दरभंगा में दरभंगा शहरी क्षेत्र को जल-जमाव से मुक्त रखने तथा तीव्र गति से जल-निकासी को लेकर नगर विधायक श्री संजय सरावगी की उपस्थिति में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक की गयी।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
नगर विधायक संजय सरावगी द्वारा डीएम से अनुरोध किया गया कि शहरी क्षेत्र के बड़े-बड़े नाले, जिनका लिंक कमला नदी से है, उनकी सफाई जल संसाधन विभाग के माध्यम से कराने हेतु सरकार से अनुरोध किया जाए।उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जिन नालों की सफाई का काम किया जा रहा है, उसे लगातार जारी रखा जाये।
जल संसाधन विभाग के माध्यम से कराये जा रहे नाला उड़ाही कार्य में अतिक्रमण के कारण उत्पन्न कठिनाई से अवगत कराते हुए कार्यकारी एजेंसी द्वारा अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, बहादुरपुर को अतिक्रमण खाली करवाने का निर्देश दिया गया। सफाई कार्य में बिजली के तार से हो रही कठिनाई को भी ठीक करवाने का बिजली विभाग को निदेशित किया गया।