डेस्क : हाल ही में दरभंगा के सिंहवाड़ा में राजस्व कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने 5000 रूपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा था अब ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले से प्रकाश में आया है.
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में विजिलेंस की टीम ने राजस्व कर्मी को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक शख्स से राजस्व कर्मचारी ने दस हजार रुपए घूस की मांग की थी. घूस मांगने के बाद शख्स ने विजलेंस को इसकी शिकायत की. विजिलेंस की टीम मामले के सत्यापन के लिए पहुंची तो राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. जब घूस में मांगे गए 10 हजार रुपए लेकर उक्त शख्स राजस्व कर्मचारी को देने गया. इस दौरान विजलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
राजस्व कर्मचारी सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. विजलेंस की टीम उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चली गई है. उधर राजस्व कर्मी के गिरफ्तार होने के बाद फुलवरिया अंचल के कर्मियों में हड़कंप मच गया है.