सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि प्रतिभागी अपनी कमियों अर्थात् किस विषय या टोपिक में वे कमजोर हैं, उसे समझे और दूर करने की कोशिश अवश्य करें। यदि यह समझ ससमय हो जाए और उसके अनुसार तैयारी करेंगे तो कामयाबी सुनिश्चित मिलेगी।
उक्त बातें ल ना मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं सी एम कॉलेज, दरभंगा में संचालित निःशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग सेन्टर के निदेशक प्रो मुश्ताक अहमद ने सीटेट परीक्षा- 2021 के वर्गारंभ के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हर छात्र के अंदर बहुत सी खूबियां होती हैं,पर उनके अंदर कोई न कोई कमियां भी जरूर होती हैं। क्योंकि वे सभी विषयों एवं टॉपिकों के ऊपर समान अधिकार नहीं रखते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा में अधिक प्रश्न पूछे जाने वाले विषयों एवं टॉफिकों पर पूर्ण अधिकार आवश्यक है, तभी सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने महाविद्यालय में पूर्व की तरह इस वर्ष भी अल्पसंख्यक कोचिंग चलाए जाने हेतु बिहार सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों, विकास आयुक्त श्री आमिर सुहानी तथा कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सीटेट के सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन कोचिंग आने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत एवं निरंतर अभ्यास से प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र निश्चय ही सफल होंगे। डा झा ने इस कोचिंग केन्द्र से प्रतिवर्ष काफी अधिक संख्या में प्रतिभागियों के सफल होने पर प्रसन्नता व्यक्ति किया।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दरभंगा के सहायक निदेशक मो रिजवान अहमद, वाणिज्य विभाग से प्राध्यापक डा अशोक कुमार पोद्दार, बजाहत अलीउल्ला, विपिन कुमार सिंह, मो रजा, मो रिजवान, मो सुहैल, नवनीत कुमार, विष्णु कुमार, सुरेश तथा रवि आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क नोटबुक तथा कलम आदि का वितरण किया गया।