दरभंगा (विजय भारती) :- राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज 01 अप्रैल 2020 को दरभंगा समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी राजीव रौशन के कर कमलों से हरी झण्डी दिखाकर पोषण रैली को रवाना किया गया। इस दौरान किशोरी बालिका सिंधिया कुमारी, संध्या कुमारी, ललिता कुमारी, किरण कुमारी, छवि कुमारी, नैंसी कुमारी, राधा कुमारी द्वारा कलश बनाकर पोषण संबंधित संदेशों को दर्शाया गया। साथ ही कलश यात्रा निकालकर लोगों को कुपोषण दूर करने को लेकर विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही महिला पर्यवेक्षिका के नेतृत्व में आँगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा रैली निकाली गयी। रैली में सेविकाओं द्वारा ‘‘हरी साग सब्जी खाना है, एनीमिया दूर भगाना है’’, ‘‘संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है’’, ‘‘सही पोषण देश रोशन’’, ‘‘जीने का हो यही आधार, संतुलित भोजन स्वस्थ विचार’’ आदि नारे लगाए गए। यह रैली दरभंगा, समाहरणालय परिसर से होते हुए शहर के मुख्य सड़क, कचहरी, टावर चौक, लोहिया चौक, पोलो मैदान होते हुए पुनः जिला प्रोग्राम कार्यालय (समेकित बाल विकास परियोजना) पहुँच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका आदि ने हाथ में तख्तियाँ लेकर लोगों को जागरूक किया गया। पोषण जागरूकता रैली के संदर्भ में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है। हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। कुपोषण को दूर करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। गर्भावस्था में माँ को विशेष रूप से देख-भाल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अभाव है। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान किन-किन चीजों का सेवन करना आवश्यक है, इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध करायी जाएगी। पौष्टिक आहार का सेवन अवश्य करें तथा लोगों को पौष्टिक आहार के बारे में बताएं, हरी सब्जियाँ खाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सामूहिक प्रयास से जागरूकता कार्यक्रम कर समाज को एक अच्छा संदेश दे सकते हैं। कुपोषण के लिए हम सभी को कुछ अलग कार्य करना होगा। एक अच्छी शुरूआत कर हम जिला को कुपोषण मुक्त बना सकते हैं। इस क्रम में मौके पर मौजूद जिला प्रोग्राम समन्वयक ऋषि कुमार ने बताया कि काम करने वाली महिलाओं की मजूदरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा और उनके उचित आराम एवं पोषण को सुनिश्चित करने तथा गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से कुपोषण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा। मौके पर उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राखी कुमारी द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा के तहत जिला से ग्राम स्तर तक पोषण संबंध में जागरूकता लाई जाती है, 10 से 16 वर्ष के बच्चों, गर्भवती, प्रसूति महिलाओं को सही पोषण के लिए उचित खानपान की सलाह दी जाती है तथा कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें आवश्यकता के हिसाब से एन.आर.सी. भेजा जाता है, उनके खानपान पर ध्यान दिया जाता है तथा समाज को कुपोषण के मुद्दे पर जागरूक किया जाता है। वहीं रैली के मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अन्गीता श्वेता ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलेगी, ताकि लोग पोषण के महत्व को समझ सके। उक्त अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अंजू कुमारी, आजरा जीमल, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक विनय प्रताप, जिला प्रोग्राम सहायक गोविन्द कुमार, केयर इण्डिया के जिला प्रतिनिधि अभिषेक जैन, केयर प्रखण्ड प्रबंधक प्रशांत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका पूजा कुमारी, क्रांति पुष्प वाला, दीपमाला कुमारी, सोनी कुमारी, तनवीर फातिमा, रिंकू कुमारी के साथ-साथ आँगनवाड़ी सेविका श्वेता कुमारी, हीना कुमारी, परिवन बानो, परिणीता कुमारी, संगीता कुमारी सहित जिला प्रोग्राम कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
Check Also
शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …
दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …
क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …