Breaking News

टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

संस्था द्वारा छह माह के लिए टीबी मरीजों को गोद लिया गया है द्य हर माह इन्हें पोषाहार दिया जाता है द्य इससे न केवल मरीजों को प्रोटीनयुक्त पौष्टिक भोजन मिल रहा है बल्कि एक भावनात्मक सहयोग भी मिल रहा है

.राजीवएसीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर
.टीबी मरीजों की सूचना जिला टीबी केंद्र पर देने पर 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है
.डाण्नीथू केण्एसण्एसलाहकार
विश्व स्वास्थ्य संगठन
डॉक्टर एस बी एस चौहान द्वारा

उन्नाव 24 जून
देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने को लेकर नित नए प्रयास किये जा रहे हैं द्य इसी क्रम में केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन के तहत निजी चिकित्सकों और अस्पतालों को टीबी रोगियों की सूचना जिला टीबी केंद्र को मुहैया कराना अनिवार्य होता है द्य इसी को लेकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शहीद पथ स्थित निजी अस्पताल टेन्डर पाम के कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डाण् कैलाश बाबू के निर्देशन में टीबी के बारे में प्रशिक्षित किया गया

विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डाण् नीथू केण्एसण्ने बताया कि केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन के अंतर्गत अस्पतालों और 

चिकित्सकों को टीबी मरीज का ब्योरा रखना तथा इसकी सूचना जिला टीबी केंद्र पर दिया जाना अनिवार्य है द्य सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए टीबी रोगी की सूचना अवश्य दें द्यइन अस्पतालों और चिकित्सकों को अपने यहाँ आए टीबी मरीजों की सूचना जिला टीबी केंद्र पर देने पर 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चंद्र मित्रा  ने कहा कि जनपद के साथ.साथ उत्तर प्रदेश को टीबी रोग से मुक्त बनाने में सभी का सहयोग बहुत जरूरी  है द्य सभी के प्रयास से ही इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है द्यपब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक सौमित्र मिश्र ने निक्षय पोर्टल पर टीबी रोगियों की सूचना दर्ज करने के बारे में विस्तार से बताया द्य

इस मौके पर टेंडर पाम हॉस्पिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार और चिकित्सा अधीक्षक डॉण्एसण्केण् शर्मा उपस्थित रहे।

 टीबी मरीजों को प्रदान किया पोषाहार . 

कैंटोनमेंट बोर्ड चिकित्सालय में स्वयंसेवी संस्था पावर विंग फाउंडेशन द्वारा टीबी मरीजों को पोषाहार का वितरण किया गया द्य पोषण सामग्री में प्रोटीन की अधिकता वाले खाद्य पदार्थ जैसे मूंगफलीए भुना चनाए सत्तू और साथ में आयरन से भरपूर गुड़ दिया गया।कैंटोनमेंट बोर्ड चिकित्सालय के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर राजीव ने बताया कि संस्था द्वारा छह माह के लिए इन मरीजों को गोद लिया गया है द्य हर माह इन्हें पोषाहार दिया जाता है द्य इससे न केवल मरीजों को प्रोटीनयुक्त पौष्टिक भोजन मिल रहा है बल्कि एक भावनात्मक सहयोग भी मिल रहा है द्य टीबी के इलाज में दवाओं के साथ इसका भी अहम योगदान है द्यइस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी जोशीए क्षेत्रीय कोषाध्यक्षए गोरखपुर क्षेत्र महाराणा प्रताप वॉलीबॉल एकेडमी की निदेशक रितु शाही उपस्थित रहींद्य यह जानकारी सतीश शुक्ला जिला समन्वयक उन्नावध्रायबरेली ;सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्चद्ध के द्वारा उपलब्ध कराई गई।

Check Also

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

Trending Videos