Breaking News

IGNOU में ऑनलाइन नामांकन 31 जुलाई तक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : सीएम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में ‘इग्नू नामांकन जागरूकता अभियान’ के तहत इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक, कर्मियों व छात्र- छात्राओं की बैठक हुई, जिसमें महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा- मुख्य अतिथि, इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया- मुख्य वक्ता तथा इग्नू सहायक समन्वयक शंभू मंडल- विषय प्रवेशक के रूप में अपने विचार व्यक्त किए, जबकि डा शिशिर कुमार झा, प्रशांत कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, अंकित कामती, निधि सिंह, हनी, रिंकू कुमारी, सुरेश पासवान व त्रिलोकनाथ चौधरी सहित अनेक छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।


अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य अनिल कुमार मंडल ने कहा कि इग्नू में पढ़ने वाले छात्रों की छवि अच्छी होती है। स्वाध्याय की परंपरा को जीवंत रखते हुए इग्नू अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है, जिसमें नौकरी करने वाले, व्यापार करने वाले, घरेलू महिलाएं अथवा दूरस्थ रहने वाले कोई भी छात्र-छात्राएं नामांकन लेकर लाभ उठा सकते हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि इग्नू की डिग्री प्राप्त कर छात्र प्रशासनिक, शैक्षणिक, विदेशी या राजनीति आदि किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इग्नू में उपलब्ध अनेक तकनीकी, सामाजिक व चिकित्सीय आदि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर कोई भी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

मुख्य अतिथि प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि इग्नू नाम से भले ही नेशनल है, पर कार्य और विस्तार क्षेत्र की दृष्टि से इंटरनेशनल विश्वविद्यालय है, जिसमें नामांकन लेकर डिग्री प्राप्त करना गौरव की बात है। इग्नू पूरी तरह खुला विश्वविद्यालय है जो संपूर्ण मानवता के लिए समर्पित है, जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति समान रूप से उठा सकता है।


इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि इग्नू के जुलाई- 2022 सत्र में ऑनलाइन नामांकन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित है। कोई भी इग्नू के साइट www.ignou.ac.in को ओपन कर नामांकन ले सकते हैं। कठिनाई होने पर सी एम कॉलेज के इग्नू कार्यालय में दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आकर अथवा मोबाइल नंबर 9905437636 पर संपर्क कर अपनी कठिनाई दूर कर सकते हैं। डा चौरसिया ने बताया कि हमलोगों ने इस बार 50% अधिक छात्रों के नामांकन का लक्ष्य लिया है। जन-जन का विश्वविद्यालय इग्नू तकनीकी व उच्च शिक्षा का लोकतांत्रिकरण करने वाला विश्वविद्यालय है।

विषय प्रवेश कराते हुए इग्नू के सहायक समन्वयक शंभू मंडल ने कहा कि इग्नू में नामांकन से लेकर रिजल्ट तक सभी प्रक्रियाएं सरल एवं ऑनलाइन हैं, जबकि अध्ययन सामग्री और मार्कशीट डाक के माध्यम से छात्रों के घर पर भेज दी जाती है। वहीं लिखित परीक्षा छात्रों अपनी इच्छानुसार देश के किसी भी अध्ययन केन्द्र पर दे सकते हैं।


आगत अतिथियों का स्वागत सहायक समन्वयक प्रशांत कुमार झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इग्नू के सहायक समन्वयक डा शिशिर कुमार झा ने कहा कि इग्नू में अनेक छात्रोपयोगी एवं रोजगार परक कोर्स हैं, जिनकी अधिक से अधिक जानकारी प्रचार- प्रसार के माध्यम से ही दी जा सकती है। इग्नू की प्रतिष्ठा देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में भी है।

Check Also

सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के अवसर पर दरभंगा में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के …

वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर का आकस्मिक निधन, जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा शोक सभा आयोजित

  दरभंगा। तीन दशकों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर रहे हर दिल अजीज …

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दरभंगा द्वारा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाज में हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने …