डेस्क। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के निदेशानुसार दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली एवं शपथ / संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।
हायाघाट प्रखंड अंतर्गत जीविका ग्राम संगठन के जीविका दीदी तथा स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस डॉ.रश्मि वर्मा द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ,मतदान चौपाल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है,
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।