Breaking News

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार को बहेड़ा थाना के बहेड़ा के वार्ड नंबर 14 के निवासी श्रवण नायक को शराब कारोबार करने के आरोप उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (A) में दोषी करार दिया है। अदालत ने मद्द-निषेध सदर थानाकांड सं. 246/22 के अभियुक्त बहेड़ा के वार्ड 14 निवासी शिवजी नायक के बेटे श्रवण नायक को दोषी घोषित किया है।

 

 

स्पेशल पीपी हरेराम साहू ने बताया कि कोर्ट ने दोषी अभियुक्त को सजा की अवधि निर्धारण के बिन्दु पर सुनवाई और निर्णय के लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। साहू ने बताया कि 19 जुलाई 2022 को 9 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। स्पेशल ए पी पी उत्पाद अभय चंद्र पाठक ने कहा कि शराब के कारोबारी के खिलाफ बिचारण जीओ वाद सं. 10264/22 के तहत न्यायालय में प्रारंभ किया गया।

 

अभियोजन पक्ष से उत्पाद के स्पेशल ए पीपी पाठक ने तीन गवाहों की गवाही कराई। शनिवार को कोर्ट ने इस मामले का बिचारण पुरा कर अभियुक्त को शराब कारोबार करने के आरोप में दोषी घोषित किया है। जूर्मी नायक घटना समय से ही तकरीबन 21 माह से जेल में बंद है। अब जूर्मी को 24 अप्रैल को सजा की अवधि निर्धारण कर निर्णय सुनाई जायेगी।

 

Check Also

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

Trending Videos