Breaking News

भाभी पर देवर का अपहरण का आरोप, नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के जीतू गाछी वार्ड नंबर 22 निवासी एतवारी राम के पुत्र महेश कुमार राम विगत 10 मई से लापता है। महेश कुमार राम की पत्नी गौड़ी देवी ने पति का अपहरण कर हत्या करने की आशंका जताते हुए नगर थाना में 105/24 प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

 

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गौड़ी देवी ने महेश कुमार राम की भाभी सुनीता देवी समेत अन्य लोगों पर अपने ही देवर का अपहरण करने का आरोप लगाया है। गौड़ी देवी ने बताया कि मेरे भैंसुर मुन्ना राम की पत्नी सुनिता देवी हमलोगों से 10 साल पहले ही रिश्ता खत्म कर मायके चली गई थी। मेरे पति की बातचीत सुनीता देवी से अक्सर होती रहती थी। मेरे पति 10 मई को सुबह 7 बजे घर से बाहर निकले और अबतक वापस नहीं लौटे हैं।

 

मुझे शक है कि सुनीता देवी और उनके भाईयों ने मेरे पति को अगवाकर कहीं छुपा दिया है या हत्या कर दिया है। 12 दिन होने के बाद भी नगर थाना की पुलिस मेरे पति को खोज नहीं पाई है इसलिए मैंने दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

 

Check Also

राशन कार्डधारियों के लिए बड़े काम की खबर, PDS डीलर भी ध्यान दें…

  दरभंगा । जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम …

राजेश्वर राणा ने ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर दी बधाई

डेस्क। जदयू नेता राजेश्वर राणा ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर से नव …

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने थानाध्यक्षों को दिए कई अहम निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शनिवार को …