पर्दाफाश :: काजीम अंसारी ने की मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या, सफल उद्भेदन का दरभंगा पुलिस ने किया दावा

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि घनश्यामपुर थाना अंतर्गत जिरात गांव में घटित जीतन सहनी हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है और एक अभियुक्त काजीम अंसारी, उम्र 40 वर्ष पे० शफीक अंसारी, सा० अफजला टोला, सुपौल बाजार, थाना घनश्यामपुर की गिरफ्तारी की गई है जिसने घटना के सम्बंध में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए विस्तारपूर्वक घटना के सम्बंध में बताया है।

 

 

जीतन सहनी हत्याकांड का सफल उद्भेदन…

  • दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थानान्तर्गत उक्त घटना का मुख्य आरोपी काजीम अंसारी गिरफ्तार…..
  • – पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में जीतन सहनी की हुई हत्या, मुख्य आरोपी ने स्वीकारी उक्त घटना में अपनी संलिप्तता 
  • – बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश में गठित SIT, दक्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित विशेष सुरक्षा दल (STF), वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु FSL टीम एवं जिला पुलिस दरभंगा के संयुक्त प्रयास से किया गया घटना का उद्भेदन …

 

आखिर क्यों हुई मुकेश सहनी के पिता की हत्या ? हुआ खुलासा

दरभंगा एसएसपी ने विस्तारपूर्वक बताया कि अभियुक्त द्वारा मृतक से ब्याज पर लोन लिया गया था जिसके न चुका पाने के कारण गिरवी रखी जमीन न छुडा पाना हत्या की मुख्य वजह थी। काजिम अंसारी ने मृतक जीतन सहनी से 3 किश्त में डेढ़ लाख का लोन 4% मासिक ब्याज दर पर अपनी जमीन गिरवी रख कर लिया था। जिसे चुकाने में वो समर्थ नही हो पा रहा था।

 

Advertisement

 

घटना की रात्रि में लगभग डेढ़ बजे काजिम और उसके साथियों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया। दरवाजा में अंदर का लॉक नहीं है। प्रवेश करने के बाद अभियुक्तों ने मृतक को जगाकर डरा धमका कर अपनी जमीन और लोन के कागजात मांगे। परन्तु मृतक ने उल्टा गाली देना शुरू कर दिया। इस पर काजिम ने गुस्से में आकर मृतक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया। बाकी लोगों ने मृतक के हाथ पैर पकड कर रखे।

 

 

हत्या करने के बाद अभियुक्तों ने कागजात वाली अलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की ताकि अपने कागजात वापस ले जा सकें। परन्तु चाबी नहीं मिली। इस पर अभियुक्तों ने निर्णय लिया कि अलमारी को बन्द अवस्था में पानी में फेंक दें ताकि सभी कागज गलकर नष्ट हो जाएं। सभी लोग ने मिलकर लकडी की अलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहाँ से फरार हो गए। काजिम अंसारी ने अपने जिन साथियों के नाम बताए हैं उनके विषय मे जांच की जा रही है।

 

Check Also

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

Trending Videos