दरभंगा। डीएमसीएच के साफ सफाई का जिम्मा जबसे नई एजेंसी मां जीवछ इंटरप्राइजेज को मिला है तबसे युद्धस्तर पर प्रतिदिन तीन शिफ्टों में सैकड़ों वर्कर साफ-सफाई का काम कर रहे हैं। डीएमसीएच के बाहरी परिसर जलमग्न होने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मां जीवछ इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने सभी सुपरवाइजरों की आपात बैठक बुलाई।
बैठक में सभी सुपरवाइजरों को बेहतर साफ़ सफाई के मद्देनजर कई अहम निर्देश राजेश्वर राणा द्वारा दिए गए। खासकर हर रविवार को डीएमसीएच ओपीडी, न्यू सर्जिकल भवन, गैनिक विभाग आदि को पानी से धुलाई करने के निर्देश के साथ साथ हर रविवार को डीएमसीएच के बाहरी परिसर के सभी नालों और सड़कों को आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल कर साफ-सफाई करने का निर्देश भी श्री राणा ने सभी सुपरवाइजरों को दिया।
बैठक में प्रदीप पासवान, चंदन साह, कृष्णा कोहूनुर, सुभाष मंडल, हर्ष राज समेत अन्य सुपरवाइजर मौजूद थे।