Breaking News

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। इस दौरान सड़क पर जमकर बवाल हुआ है। समस्तीपुर कोर्ट से जारी गिरफ्तारी व कुर्की वारंट में दरभंगा जिले में दो आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर ले जा रही लहेरियासराय थाने की पुलिस पर सैदनगर अभंडा में जानलेवा हमला किया गया। भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। इसमें दो सब इंस्पेक्टर व एक सिपाही जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच इमरजेंसी में ले जाया गया है। इस दौरान भीड़ ने एक पुलिस कर्मी से पिस्टल भी छीनने की कोशिश की।

 

Advertisement

जख्मी पुलिस कर्मी अमित कुमार ने बताया कि हम लोग दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर ले जा रहे थे, तभी कुछ महिला-पुरुष उन्हें ले जाने से रोकने लगे। हमने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने से मना किया। इसके बाद वहां भीड़ जुट गयी और पुलिस पर पथराव किया जाने लगा। इससे हम लोगों को चोट लगी। लोगों को डराने के लिए हमने पिस्टल निकली तो उसे कुछ लोगों ने छीनने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर अन्य पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान लोगों ने वहां टायर जलाकर आगजनी भी की।

 

 

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एसएसपी ने बताया कि लहेरियासराय थाने की पुलिस ने समस्तीपुर फैमिली कोर्ट से निर्गत नोटिस के आधार पर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया था। इसके विरोध में आरोपितों के परिजनों ने पुलिस पर हमला किया और मारपीट की। इसमें दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। पथराव में पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। लोगों ने रोड टायर भी जलाए हैं। भीड़ को खदेड़ दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान की जा रही है।

 

 

 

एसएसपी ने कहा कि छोटे बच्चों को भी उकसाकर उनसे भी पथराव कराया गया है। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से एक राउंड हवाई फायरिंग करने की भी बात कही। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में दोनों वारंटियों समेत अन्य कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

Check Also

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

Trending Videos