Breaking News

इंजीनियरिंग और पोलिटेक्निक काॅलेजो में सीधा नामांकन के लिए फ्री काउन्सलिंग दरभंगा में !

3a068ccd-1b4d-4238-aa0a-080f9bdbb72eभोपाल मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध कनसल्टेंसी ‘कैरियर प्वाइंट एडुकेशन-लर्निंग फाॅर लाईफ’ की टीम दरभंगा आई हुई है।दरभंगा के मदारपुर स्थित बिहार कार्यालय में टीम के द्वारा इंजीनियरिंग व पोलिटेक्निक काॅलेजों में सीधा नामांकन हेतु नि:शुल्क साक्षात्कार चलाया जा रहा है जिसमें दसवीं व बारहवीं पास छात्र-छात्राओं का चयन अंक पत्र के आधार पर किया जा रहा है।एससी/एसटी के छात्र-छात्राओं को सरकार के निर्देशानुसार निःशुल्क बीटेक व डिप्लोमा करवाया जाएगा। ओबीसी छात्र-छात्राओं के साथ साथ दिव्यांग छात्रों को समय समय पर स्काॅलरशिप भी प्रदान किया जाएगा।अन्य कोटि के गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं को कम खर्च में इंजीनियरिंग व त्रिवर्षीय डिप्लोमा की पढ़ाई करवाकर उन्हें भी देश के तकनीकि विकास हेतु आगे बढ़ाया जाएगा ताकि उज्जवल भविष्य के साथ इंजीनियर बनकर देश के तकनीकि विकास को बुलंदियों पर पहुँचाने में वो भी सहायक बन सके।

 कैरियर प्वाइंट एडुकेशन-लर्निंग फाॅर लाईफ के एमडी ई.अमित कुमार ने कहा कि इस निःशुल्क साक्षात्कार का उद्देश्य हर तबके के इच्छुक छात्र-छात्राओं को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त देश के विभिन्न इंजीनियरिंग और पोलिटेक्निक काॅलेजों में पढ़ने का मौका मिल सके ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक के बच्चे इंजीनियर बनकर इसी समाज में रहकर देश-दुनिया में अपना परचम लहरा सके।

              उन्होनें छात्रों से अपील करते हुए कहा कि मदारपुर स्थित हमारे कनसल्टेंसी के बिहार जोन कार्यालय में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अंकपत्र के साथ नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन और निःशुल्क साक्षात्कार में  सम्मिलित होकर अपना नामांकन सुनिश्चित करवा लें।
इस अवसर पर कई छात्र अंक पत्र के साथ उपस्थित थे और साक्षात्कार के उपरांत चयनित होकर नामांकन पत्र प्राप्त कर रहे थे।

Check Also

अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले

    डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …