Breaking News

इंजीनियरिंग और पोलिटेक्निक काॅलेजो में सीधा नामांकन के लिए फ्री काउन्सलिंग दरभंगा में !

3a068ccd-1b4d-4238-aa0a-080f9bdbb72eभोपाल मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध कनसल्टेंसी ‘कैरियर प्वाइंट एडुकेशन-लर्निंग फाॅर लाईफ’ की टीम दरभंगा आई हुई है।दरभंगा के मदारपुर स्थित बिहार कार्यालय में टीम के द्वारा इंजीनियरिंग व पोलिटेक्निक काॅलेजों में सीधा नामांकन हेतु नि:शुल्क साक्षात्कार चलाया जा रहा है जिसमें दसवीं व बारहवीं पास छात्र-छात्राओं का चयन अंक पत्र के आधार पर किया जा रहा है।एससी/एसटी के छात्र-छात्राओं को सरकार के निर्देशानुसार निःशुल्क बीटेक व डिप्लोमा करवाया जाएगा। ओबीसी छात्र-छात्राओं के साथ साथ दिव्यांग छात्रों को समय समय पर स्काॅलरशिप भी प्रदान किया जाएगा।अन्य कोटि के गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं को कम खर्च में इंजीनियरिंग व त्रिवर्षीय डिप्लोमा की पढ़ाई करवाकर उन्हें भी देश के तकनीकि विकास हेतु आगे बढ़ाया जाएगा ताकि उज्जवल भविष्य के साथ इंजीनियर बनकर देश के तकनीकि विकास को बुलंदियों पर पहुँचाने में वो भी सहायक बन सके।

 कैरियर प्वाइंट एडुकेशन-लर्निंग फाॅर लाईफ के एमडी ई.अमित कुमार ने कहा कि इस निःशुल्क साक्षात्कार का उद्देश्य हर तबके के इच्छुक छात्र-छात्राओं को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त देश के विभिन्न इंजीनियरिंग और पोलिटेक्निक काॅलेजों में पढ़ने का मौका मिल सके ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक के बच्चे इंजीनियर बनकर इसी समाज में रहकर देश-दुनिया में अपना परचम लहरा सके।

              उन्होनें छात्रों से अपील करते हुए कहा कि मदारपुर स्थित हमारे कनसल्टेंसी के बिहार जोन कार्यालय में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अंकपत्र के साथ नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन और निःशुल्क साक्षात्कार में  सम्मिलित होकर अपना नामांकन सुनिश्चित करवा लें।
इस अवसर पर कई छात्र अंक पत्र के साथ उपस्थित थे और साक्षात्कार के उपरांत चयनित होकर नामांकन पत्र प्राप्त कर रहे थे।

Check Also

बिहार पुलिस को सीएम नीतीश का आवश्यक दिशा निर्देश

    डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में …

मुहर्रम दसवीं पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर बाकरगंज द्वारा अखाड़ियों को पिलाया गया शर्बत

    डेस्क। दसवीं मुहर्रम पर्व पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर …

पर्दाफाश :: काजीम अंसारी ने की मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या, सफल उद्भेदन का दरभंगा पुलिस ने किया दावा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि …