Breaking News

झारखंड:: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सुकमा में शहीद हुए 25 जवानों को दीप जलाकर श्रधांजलि दी गयी।

राँची:छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर जिले के सुकमा में नक्सली हमले में 25 CRPF जवान जो शहीद हो गए है उन शहीद वीर जवानों को *आज *दिनांक 25.4.17 को *राष्ट्रीय युवा शक्ति राँची* के पुरे सदस्यों की और से *शाम 6.30 बजे शहीद स्थल शहीद चौक के समीप जिला हाई स्कुल के प्रांगण में*सभी वीर शहीदों के नाम एक-एक दीप प्रज्वलित कर उन सभी को श्रधांजलि दी गयी।।इस मौके पे राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव ने कहाँ की आय दिन हमारे जवान शहीद हो रहे है लेकिन केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है आखिर कब तक हमारे देश के जवान यूँ शहीद होते रहेंगे अब समय आ गया है की सरकार उग्रवादियों एवं नक्सलियों के खिलाफ कठोर अभियान चलाकर उग्रवाद एवं आतंकवाद मुक्त देश की नयी रूप रेखा बनाये।।

इस श्रधांजलि में संघठन के मुख्यरूप से दिलीप गुप्ता,बिरेन्द्र गोप, राजेश कर्ण,,बजरंग गुप्ता, गणेश प्रजापति,सावन लिंडा,मोनु विश्वकर्मा,नितिन घोष,अजय सिन्हा,पिन्टू कच्छप,राजेश कच्छप,नीलेश यादव,नितेश वर्मा,विवेक वर्मन,सित्तु वर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,राजकुमार केशरी,भोला चौरसिया के साथ साथ एक छोटी बच्ची पीहू घोष ने भी वीर शहीदों को श्रधांजलि दी।।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …