बीकेटी/लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील के थाना इटौंजा अंतर्गत भीषण आग लगने से गेहू की फसल जलकर राख हो गयी। जानकारी के मुताबिक़ कंबाइंड मशीन के द्वारा गेहूं की फसल की कटाई चल रही थी बताते हैं कि ड्राइवर ने बीड़ी पीकर उसी खेत में डाल दिया जिसके चलते आग सुलगना चालू हुई और देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया तेज हवाओं के चलते लपटों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखने वालों के होश उड़ गए।
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
आसपास के ग्रामीणों ने फायर स्टेशन दमकल कर्मियों को फोन किया गया दमकल कर्मी जब तक पहुंचे तब तक फसल जलकर स्वाहा हो गई थी।ग्राम पंचायत शाहपुर कुनौरा के मजरा विश्रामपुरवा, उमरिया, बेलही के किसान निमेंश यादव कि तीन बीघे गेहूं बोया था राजरानी तीन बीघा,विपिन चार बीघे दिनेश तीन बीघे, किसान जहरूदीन की दस बीघा गेहूं की फसल सहित दर्जनों की संख्या में किसानों की दमकल कर्मियों की लेट लपेट के साथ लापरवाही के चलते गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गयी।