बीकेटी/लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील के थाना इटौंजा अंतर्गत भीषण आग लगने से गेहू की फसल जलकर राख हो गयी। जानकारी के मुताबिक़ कंबाइंड मशीन के द्वारा गेहूं की फसल की कटाई चल रही थी बताते हैं कि ड्राइवर ने बीड़ी पीकर उसी खेत में डाल दिया जिसके चलते आग सुलगना चालू हुई और देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया तेज हवाओं के चलते लपटों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखने वालों के होश उड़ गए।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
आसपास के ग्रामीणों ने फायर स्टेशन दमकल कर्मियों को फोन किया गया दमकल कर्मी जब तक पहुंचे तब तक फसल जलकर स्वाहा हो गई थी।ग्राम पंचायत शाहपुर कुनौरा के मजरा विश्रामपुरवा, उमरिया, बेलही के किसान निमेंश यादव कि तीन बीघे गेहूं बोया था राजरानी तीन बीघा,विपिन चार बीघे दिनेश तीन बीघे, किसान जहरूदीन की दस बीघा गेहूं की फसल सहित दर्जनों की संख्या में किसानों की दमकल कर्मियों की लेट लपेट के साथ लापरवाही के चलते गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गयी।