डेस्क : प्रेस के स्टीकर सटे मारुति सुजुकी से रविवार को भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की गई है। इस छापेमारी में मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, बाजितपुर ओपी अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार अमर के अलावे अन्य दर्जन भर पुलिस बल के जवान शामिल थे। बरामद शराब की मात्रा 19 कार्टन है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार प्रेस के स्टीकर सटे मारुति सुजुकी से अवैध शराब मनीगाछी में भेजे जाने की गुप्त सूचना पर भंडारिसम पंचायत के जयनगर गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। दिन के करीब 3 बजे की गई इस छापेमारी में प्रेस के स्टीकर सटे मारुति कार को देखा गया, जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने की कोशिश में था। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रोक कर तलाशी ली, तो उसकी गाड़ी से 3 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। चालक सहित गाड़ी को जप्त कर कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक ने स्थानीय कारोबारियों को शराब देने की बात कबूली। त्वरित कारवाई करते हुए उसकी निशानदेही पर गेहूं के खेत से 16 कार्टन सहित कुल 19 कार्टन शराब बरामद करने में सफलता पाई गई।
ज्ञात हो कि शराब के कारोबारियों द्वारा स्थानीय शराब कारोबारियों को शराब पहुंचाया जाता है। खेत में रखी शराब की निगरानी के लिए वहां तीन नाबालिग पहरेदारी कर रहे थे। जिसे थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों नाबालिग जयनगर गांव के ही हैं। इस छापेमारी में एक अपाची मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक आगे की कारवाई की जा रही है।