दरभंगा : केवटी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्दीकी एवं राजद जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव के खिलाफ केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन कर राजद कार्यालय का उद्घाटन करने का आरोप है, साथ ही 500 कार्यकर्ताओं के साथ बिना अनुमति लिये बैठक करने का भी आरोप है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
केवटी अंचलाधिकारी अजित कुमार झा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि राजद की एक बैठक हो रही है जिसकी प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई है। साथ ही इस बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस सूचना पर स्थल निरक्षण किया गया, जहां 500 लोग इकट्ठा मिले। वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होते नहीं देखा गया। मात्र 10 प्रतिशत लोग ही मास्क पहने हुए थे। मंच पर लगभग 30 लोग थे, जिन्होंने कोविड-19 के नियम का पालन नहीं कर रखा था।
अंचलाधिकारी ने कहा कि वीएसटी की टीम ने बैठक की वीडियोग्राफी की है। इसी के आधार पर राजद के जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव और केवटी से राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बिना मास्क और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के सवाल पर राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि वो खुद भी मास्क लगाते हैं और सभी लोगों को कोरोना के कारण चेहरे पर मास्क लगाने की अपील भी करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास लोगों ने मास्क भेजा है, जिन्हें उनके कार्यकर्ता प्रचार के साथ-साथ जनता के बीच बांट भी रहे हैं।