बिहार में कोरोना के चलते लॉकडाउन और स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों के चलते सरकार ने पहली से 8वीं तक के सरकारी स्कूल के 2 करोड़ बच्चों को सीधे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिये गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इन कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा नही हुई थी। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मंत्री ने मुहर लगा दी।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
इस संबंध में बीते दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने कोरोना को लेकर विद्यार्थियों की पढ़ाई और परीक्षा स्थगित होने को लेकर पृछे जाने पर बताया था कि अप्रैल से हर स्कूल-कालेज में नया शैक्षिक सत्र शुरू होने को लेकर विभाग बिना मूल्यांकन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजे जाने के उपाय पर विचार कर रहा है।
हालांकि महाजन ने जोर देकर कहा था कि स्थिति सामान्य होते ही इसपर निर्णय होगा। हमारी कोशिश होगी कि हर हाल में बच्चों का शैक्षिक सत्र नियमित रहे और उन्हें किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े।