दरभंगा। ल0ना0 मिथिला विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में शुक्रवार को एक अमेरिकी युवा शोधकर्त्ता ने विभागीय छात्रों के साथ तबले पर युगलबंदी कर रियाज किया। अमेरिका का कायल नाम का यह युवा शोधकर्त्ता पुना विश्वविद्यालय में भारतीय और पश्चिमी संगीत में तुलनात्मक शोध कर रहा है। भारत भ्रमण के दौरान वह दरभंगा पहुँचा तो कचलपति प्रो साकेत कुशवाहा से मिला। उसने संगीत विभाग के शिक्षक और छात्रों से मिलने की इच्छा। जाहिर की तो कुलपति ने विभागाध्यक्ष को सुचनि देते हुए कायल को विभाग भेज दिया। वीभागाध्यक्ष डा पुष्पम नारायण ने कायल की तबले पर छात्रों के साथ युगलबंदी की व्यवस्था की।विभाग के तबला वादक शिवनारायण महतो ने कायल को तबला वादन के टिप्स दिये। कायल ने तबलावादन कख आनंद उठाया। बाद। में उसका परिचय शिक्षकों से कराया गया। कायल के तबलावादनके संबंध में पूछे जाने परविभागाधयक्ष ने बताया कि उसका बीट्सभारतीय बीट्स से भिन्न होता है लेकिन इसके बावजूद उसने युगलबंदी करने काप्रयास किया।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …