Breaking News

पुरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बन्धन का त्यौहार !

केरेडारी (रांची ब्यूरो) : भाindextyyuई और बहन के बिच पवित्र प्रेम के प्रतिक रक्षा बंधन का त्यौहार पुरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया,सुबह होते हीं आज सावन महीने के अंतिम दिन प्रखण्ड के सभी शिवालयों में भक्तों का ताँता लगा रहा,और दिन भर पूजन का कार्यक्रम चलता रहा,हालांकि बारिस के कारण व्यवधान भी रहा लेकिन इसके बावजूद भी उत्साह में कोई कमी नही दिखी,बहनो ने भी पहले मंदिर जा कर पूजन किया तत्पश्चात अपने भाईओं को बिठा कर माथे पर तिलक लगाई,आरती उतारी,राखी बांधी,और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की,और अपनी रक्षा का वचन भी लिया,विदित हो की सावन महीने के अंतिम दिन यानि पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन जिसे भाई और बहनो के बिच पवित्र प्रेम के तौर पर मनाया जाता है,रवि कुमार मिश्रा,केरेडारी

Check Also

बिहार पुलिस को सीएम नीतीश का आवश्यक दिशा निर्देश

    डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में …

मुहर्रम दसवीं पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर बाकरगंज द्वारा अखाड़ियों को पिलाया गया शर्बत

    डेस्क। दसवीं मुहर्रम पर्व पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर …

पर्दाफाश :: काजीम अंसारी ने की मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या, सफल उद्भेदन का दरभंगा पुलिस ने किया दावा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि …