केरेडारी (रांची ब्यूरो) : भाई और बहन के बिच पवित्र प्रेम के प्रतिक रक्षा बंधन का त्यौहार पुरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया,सुबह होते हीं आज सावन महीने के अंतिम दिन प्रखण्ड के सभी शिवालयों में भक्तों का ताँता लगा रहा,और दिन भर पूजन का कार्यक्रम चलता रहा,हालांकि बारिस के कारण व्यवधान भी रहा लेकिन इसके बावजूद भी उत्साह में कोई कमी नही दिखी,बहनो ने भी पहले मंदिर जा कर पूजन किया तत्पश्चात अपने भाईओं को बिठा कर माथे पर तिलक लगाई,आरती उतारी,राखी बांधी,और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की,और अपनी रक्षा का वचन भी लिया,विदित हो की सावन महीने के अंतिम दिन यानि पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन जिसे भाई और बहनो के बिच पवित्र प्रेम के तौर पर मनाया जाता है,रवि कुमार मिश्रा,केरेडारी
Check Also
दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …
Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …