दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वपोषित संस्थान दूरस्थ शिक्षा निदेशालय परामर्श दात्री समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने की।
अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार विभागीय खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। वहीं कई प्रस्तावों को अगले बैठक के लिए अग्रसारित कर दिया गया, लेकिन निविदा के आधार पर सीसीटीवी कैमरा खरीदने की मंजूरी दी गई, लेकिन नवनियुक्त रजिष्टÑारों के कार्य बटवारा को लेकर बैठक में विचार नहीं किया गया। इसे निदेशालय के जिम्मे ही छोड़ दिया गया। जिसके तहत निदेशालय तय करेगा कि किन-किन कार्यों का बटवाया किया जाय।
बैठक में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, वित्त परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष (वाणिज्य), वित्त सदस्य अरविंद सिंह एवं उपनिदेशक डॉ. विजय कुमार आदि उपस्थित थे।