लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा में 27 विधेयक बिना चर्चा के स्वीकृत कराने को लोकतंत्र के लिए काला दिन और संविधान की हत्या बताया है। उन्होंने कहा है कि पूरा प्रदेश कोरोना महामारी के संकट को झेल रहा है। दो-दो मंत्रियों की इस गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गयी। बाढ़ की विभीषिका को पूरा प्रदेश झेल रहा है। बंधों की सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है ।
व्यापक जन-धन की हानि हो रही है। कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। गन्ना किसानों के बकाये गन्ने मूल्य का भुगतान नहीं हुआ। बुन्देलखण्ड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। 69हजार शिक्षक भर्ती में एमआरसी लागू करके दलित, पिछड़ों के अधिकार को छीनने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। सरकार इन मुद्दों पर चर्चा से बच रही है। कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी ।