Breaking News

अपराधियो ने जलाया पोकलेन मशीन , ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगी थी पोकलेन

timthumbबोकारो (रांची ब्यूरो) ::  बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र स्थित कोनार नदी के ऊपर बनवाये रहे 134 करोड़ रूपया लागत से ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन मशीन में अज्ञात अपराधियो ने आग लगा दी। जलाये गए पोकलेन मशीन की कीमत लगभग सत्तर लाख रूपया बताई जा रही है। घटना के वक्त पोकलेन मसीन के समीप चालक व उप चालक महजूद नहीं था। संध्या में लगभग सात बजे संध्या कार्य समाप्ति के बाद वे लोग पोकलेन मशीन को  खड़ी कर घर चले गए थे। घटना की जानकारी सुरक्षा में तैनात गार्ड को भी पता तब चला जब पोकलेन मशीन में आग लगाने के बाद अपराधी भाग चुके थे। डीवीसी की दमकल गाडी घटना स्थल पहुच कर पोकलेन में लगी आग को बुझाया।  इस सम्बन्ध में बीकेबी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद सिन्हा ने बताये की घटना की सुचना मिलते ही वे घटना स्थल पहुचे तबतक पोकलेन में आग लगाने वाले अपराधी भाग चुके थे।

घटना की सुचना बोकारो थर्मल पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जाँच कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताये की कुछ दिन पूर्व ओवरब्रिज निर्माण हेतु डीवीसी की इस जमीन पर अतिकर्मन हटाव अभियान चलायी गयी थी सम्भवतः इसी से गुसाये कुछ अपराधी किस्म के लोगो अगलगी की इस घटना को अंजाम दिया हो । बता दे की डीवीसी के द्वारा लगभग दो किलोमीटर लम्बी एवं 60 फिट चौड़ी ओवरब्रिज निर्माण कार्य की निविदा राइट्स कंपनी को दी गयी थी तथा राइट्स कंपनी के देख रेख में बीकेबी कंपनी , डेको कंपनी एवं सुप्रीम कंपनी संयुक्त रूप से यहाँ ओवरब्रिज निर्माण का कार्य करवा रही है।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …