Breaking News

आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत पर दी गई सहायता : मुख्यमंत्री

लखनऊ ब्यूरो।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से 13 जिलों में 15 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि घटना के 24 घंटे अंदर प्रत्येक परिवार को चार-चार रुपये सहायता राशि दी गई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को ट्वीट कर दी गई।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस अवधि में 11 जिलों में 42 पशु हानि की क्षतिपूर्ति करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। बड़े दुधारू पशु की क्षति पर 30 हजार रुपये, बड़े गैर दुधारू पशु की क्षति पर 25 हजार रुपये, बछड़े व खच्चर पर 16 हजार रुपये और भेड़, बकरी व सुअर के लिए 3 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। चंदौली की सकलडीहा तहसील में मंगलवार को आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। देवरिया के ग्राम खड़ाईच निवासी अभिषेक की मृत्यु हो गई और तीन अन्य के घायल हो गए। घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश डीएम को दिए गए हैं।
सोलर प्लांट के लिए 200 हेक्टेयर जमीन
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अवादा नॉन कन्वेंशनल यूपी प्रालि को ग्राम मवई कलां एवं मवई खुर्द तहसील लालगंज मिर्जापुर में 100 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाने के लिए 200 हेक्टेयर जमीन खरीदने की अनुमति दी है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos