Breaking News

गणतंत्र दिवस समारोह में ‘वंडर एप’ समेत कई कल्याणकारी कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झाँकियाँ

दरभंगा – 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा विकास एवं कल्याण कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झाँकियाँ निकाली जायेगी।

इसमें जिला विकास अभिकरण, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित लगभग 15 विभागों की अपने-अपने विभाग के द्वारा क्रियान्वित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झाँकियाँ शामिल है। इन सभी विभागों के झाँकी का थीम सोमवार को अंतिम रूप से चयन किया गया।

जिला विकास अभिकरण की इस वर्ष झाँकी जल-जीवन-हरियाली विषय पर होगी। कृषि विभाग के द्वारा टपकन विधि से फसलों की सिंचाई विषय पर झाँकी निकाली जायेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की झाँकी इस वर्ष जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में वंडर एप का प्रयोग एवं परिवार नियोजन विषय से संबंधित होगी। शिक्षा विभाग की झाँकी विद्यालयों मे स्मार्ट क्लासेज का संचालन एवं पोषण विषय पर होगी।

आई.सी.डी.एस. की झाँकी बाल विवाह निषेध एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, जीविका की सतत् जीविकोपार्जन योजना, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की झाँकी बाल मजदूर मुक्ति पर आधारित होगी। खेल विभाग की झाँकी में कराटे का प्रदर्शन दिखेगा। डी.डब्लू.एस.सी. की झाँकी में संपूर्ण स्वच्छा की झलक दिखेगी।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर झाँकी की तैयारी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी -सह-उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान के साथ बैठक कर झाँकी के विषय का अंतिम रूप से निर्धारण किया गया।
इस बैठक में डी.पी.आर.ओ., ए.डी.एस.एस., प्रभारी सिविल सर्जन, डी.पी.ओ. शिक्षा, डी.पी.ओ. आत्मा, सी.डी.पी.ओ. सदर, डी.पी.ओ. स्वच्छता आदि उपस्थित थे।

Check Also

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

Trending Videos