Breaking News

अफवाह से बचें ! डीएमसीएच से नहीं भागा कोरोना का संदिग्ध मरीज – डीएम डॉ त्यागराजन

दरभंगा : कोरोना के संदिग्ध दो मरीजों की डीएमसीएच से फरार होने की खबर से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने इनकार किया है और कहा है कि अररिया जिला के 7 वर्ष के एक बच्ची को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, लेकिन परिजन के लिखित अनुरोध पर आईजी-आईएमएस पटना भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि उस मरीज का पूरा ब्योरा, घर का पता, मोबाईल नम्बर सहित सभी जानकारियां जिला प्रशासन अररिया से साझा किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मरीज का लगातार ट्रेसिंग की जा रही है। दूसरे मरीज के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि वह भीगो गांव का रहने वाला है। उसे दौड़ा आने की शिकायत थी और वे दौड़ा का ईलाज कराने के लिए डीएमसीएच आया था और जब उसे टॉली से ले जाया जा रहा था, तो वह अचानक उठकर भाग गया। अस्पताल में उसका घर और पता मोबाईल नम्बर मौजूद है। उसको ढ़ूंढने के लिए पुलिस जब उसके घर पर पहुंचा, तो वह घर पर ही मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि 35 साल का दिनेश मछली मारने का काम करता है और उसके विदेश से लौटने का कोई इतिहास नहीं है।

विभिन्न समाचार चैनलों पर कोरोना के दो मरीज डीएमसीएच से भागने की खबर आने के बाद जिलाधिकारी ने डीएमसीएच अधीक्षक के साथ बैठकर समीक्षा की।

मरीज सत्तो सहनी (कोरोना के लक्षण नहीं)

उसके बाद उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोरोना वायरस की जाचं की जरूरत तभी होती है, जब कोरोना वायरस से संक्रमण के संदर्भ में निर्धारित मापदंड के अनुसार अगर कोई व्यक्ति संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आया था, अथवा खुद कोरोना वायरस के लक्षण के साथ विदेश से लौटा है ऐसे दोनों ही परिस्थितियों में मरीजों की जांच करनी है। उन्होंने बताया कि सभी सर्दी-खांसी, बुखार आदि से पीड़ित मरीजों की कोरोना की जांच करने की जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर रख रही है। आम लोग अफवाहों से बचें।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …