Breaking News

बहादुरपुर प्रमुख ललित मंडल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड प्रमुख ललित मंडल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लग गया है। उनके अपने समर्थक प्रेमजीवर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य समेत कई लोग बागी हो गए हैं। कुल 32 सदस्यों वाले प्रखंड के कुल 15 पंचायत समिति सदस्यों ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है।

अविश्वास लगाने के बाद टिकपट्टी देकुली के पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर लाल देव ने कहा कि प्रमुख के दो वर्ष के कार्यकाल में पंसस के मान सम्मान को काफी नुकसान हुआ है। हमने उप प्रमुख के खिलाफ प्रमुख को जिताकर कुर्सी पर बिठाया। लेकिन, प्रमुख के दो वर्ष के कार्यकाल पूरा होते ही अपनी कुर्सी बचाने के लिए उप प्रमुख से मिल गए। वही पंसस सकलदीप राम ने कहा कि प्रमुख के दो वर्ष के कार्यकाल में प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर रहा। जिसे रोकने में प्रमुख नाकाम रहे। बीडीओ ने किसी भी जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनी, मनमानी करते रहे और प्रमुख ने कुछ नहीं किया। प्रमुख व उप प्रमुख को एक साथ लाने में एक स्थानीय विधायक की भूमिका अहम रही।

वहीं उप प्रमुख ममता देवी ने बताया कि प्रमुख के खिलाफ लगाए गए अविश्वश प्रस्ताव से मुझे कोई लेना देना नहीं है। जब उनसे पूछा कि आपके समर्थक चार पंसस ने भी इस अविश्वास प्रस्ताप पर हस्ताक्षर किए हैं तो उन्होंने कहा कि कोई पंसस किसी का समर्थक नही होता है। सब पैसे का खेल है।

फाइल फोटो

इधर बीडीओ प्रदीप कुमार झा और प्रमुख ललित मंडल ने अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का पत्र मिलने की पुष्टि की।प्रमुख ललित मंडल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक सप्ताह के अंदर बैठक बुलाई जाएगी। प्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर करने वालो में सकलदीप राम,संतोष कुमार सुमन, श्याम सुंदर सदा,ध्यानी कुमार पासवान,मणिकांत बेलदार,सोनू मंडल, मो. मुमताज,रजनी देवी, कन्हाई पासवान,शिव शंकर लाल देव,मो कलामुद्दीन,राम विनोद यादव,उम्मत खातून,गीता देवी और बबिता देवी प्रमुख हैं।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *