राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों और गरीब लाभार्थियों के हित को ध्यान रख नया फरमान जारी किया है। इस बार रामनवमी की छुट्टी के दिन भी किसानों और गरीब लाभार्थियों तक पैसा पहुंचाने के लिए कोषागार और बैंक खुले रहेंगे।
योगी सरकार का कहना है कि लॉकडाउन में अभी राहत राशि पहुंचाने का काम जारी है। ऐसे बैंक कर्मचारियों की भूमिका अहम है। ऐसे में रामनवमी के दिन भी सभी बैंक और कोषगार के कर्मचारी काम करेंगे।इससे पहले टीम 11 की बैठक में योगी ने कहा है कि हर कर्मचारी, संविदा कर्मी, चिकित्साकर्मियों, एम्बुलेंसकर्मियों, सफ़ाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों आदि का वेतन बिल्कुल समय से उनके खातों में पहुंच जाए,
साथ ही किसी भी तरह के सरकारी निर्माण कार्यों में योगदान देने वाले श्रमिकों को भी हर हाल में सारा भुगतान सुनिश्चित करा लिया जाए।सीएम ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं में जो भी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ़ पुलिसकर्मी लगे हैं उनके स्वास्थ्य की हिफाजत का पूरा ध्यान रखा जाए, उनकी सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए साथ ही उनकी आवश्यक जरूरतों की भी चिंता करते रहा जाए।