गिद्धौर (रांची ब्यूरो): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर सिथत सभागार में बीडीओ सह एमओ मनोज कुमार ने क्षेत्र के डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में 125 राशन कार्डधारियों का आधार व बैंक खाता जमा नही करने वाले डीलरों को जमकर फटकार लगाई। सभी को दो दिनों के अंदर आधार व बैंक खाता नम्बर जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ सभी डीलरों को मोहर बनवाने का भी निर्देश दिया। बैठक में श्री कुमार ने सभी डीलरों को निर्देष दिया कि खाद्यान्न उठाव व वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित डीलरों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। वहीं लाभुकों को बायोमेट्रिक पद्धति से खाद्यान वितरण के लिए क्षेत्र में कार्यकरने वाले माबाईल नेटवर्क का फर्म भी लिया। बैठक में विकास दांगी, शारदा देवी, ऋतुराज दांगी, गोवर्धन दांगी,दासों उरांव,बंसी दांगी,सन्तन पासवान सहित उपस्थित थे। साथ ही साथ एक ही आधार नंबर पर अनग-अलग बने राशन कार्डों में सुधार कराने से संबंधि दिषा निर्देष भी दिए।
Check Also
Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …
अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …
दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …