दरभंगा : नालंदा खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2019 रविवार को आयोजित होगी। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के आयोजन हेतु दरभंगा जिला मुख्यालय में कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा में भाग ले रहे परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर समय पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा केन्द्र के गेट पर सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच की जाएगी। जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त करायी जाएगा। परीक्षा में पूरी सख्ती बरती जाएगी ताकि कोई भी परीक्षार्थी कदाचार का प्रयोग करने में सफल नही होने पाए। सभी संबंधित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात वीक्षकों एवं कर्मियों पर भी पूरी निगरानी रखी जाए। कर्मियों को हिदायत दे दिया जाए कि वे वीक्षण कार्य के दौरान अपने पास किसी भी प्रकार का मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किताब अथवा काफी नहीं रखेगें। वे समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में आयोजित परीक्षा की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक में अधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारियों को ड्यूटी में लगाया गया है।
उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने परीक्षा के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत निदेर्शों के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में भाग ले रहे परीक्षार्थियों को अपने साथ काली या नीली स्याही वाली बॉल पेन, प्रवेश-पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। बैठक में ए.डी.एम सहित सभी दण्डाधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।