Breaking News

बेल्ट्रॉन डीईओ :: द्वितीय चरण में हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट आयोजित, रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार

डेस्क : बेल्ट्रॉन के विज्ञापन सं० 1754/19 दिनांक 08.03.19 के विरूद्ध ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन कराए हुए तथा बेल्ट्रॉन की परीक्षा सूचना सं० 6637/19 दिनांक 08.11.19 के अनुसार नवम्बर-दिसम्बर 2019 में आयोजित दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होकर सफल हुए परीक्षार्थियों का द्वितीय चरण की परीक्षा 18 फरवरी से 21 फरवरी 2020 तक आयोजित हुआ।

द्वितीय चरण में कम्प्यूटर आधारित टाईपिंग परीक्षा लिया गया। जिसमें प्रथम चरण के डीईओ दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया गया।

18, 19, 20 एवं 21 फरवरी को हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो के टाईपिंग की दक्षता परीक्षा एक ही दिन कम्प्यूटर पर ली गयी। प्रत्येक टाईपिंग परीक्षा में 10 मिनट की समय-सीमा दी गई। दोनो टेस्ट के बीच दस मिनट का अन्तराल दिया गया। साथ ही दोनों टाइपिंग परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों के लिए 5 मिनट का मॉक टेस्ट का आयोजन हुआ ताकि 10 मिनट के टाइपिंग परीक्षा का पैटर्न समझ कर परीक्षार्थियों को टाइपिंग परीक्षा में कोई असुविधा न हो।

हिन्दी टाईपिंग टेस्ट रेमिंगटन गेल (Remington-Gail) की-बोर्ड (Key-Board) तथा मंगल फौन्ट (Mangal Font) पर ली गयी।

दक्षता का स्तर अंग्रेजी में न्यूनतम 30 WPM (Correct words) तथा हिन्दी में न्यूनतम 25 WPM (Correct Words) रखा गया है। बिहार के विभिन्न जिलों के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र iON IDZ पाटलीपुत्र, पटना रखा गया।

हिन्दी इंग्लिश दोनों टाइपिंग टेस्ट में सम्मिलित हुए परीक्षार्थीयों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। द्वितीय चरण की परीक्षा में सफल होने पर ही परीक्षार्थी बेल्ट्रॉन के रिक्त डीईओ पद के दावेदार होंगे।

बता दें कि प्रथम चरण की परीक्षा से 15880 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा के लिए चयन किया गया था।

Check Also

अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले

    डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, IPS अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग

डेस्क। बिहार में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। बिहार सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के …

Trending Videos