दरभंगा : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला दरभंगा से है जहाँ दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर विशनपुर थाना क्षेत्र के रक्सी पुल के समीप शनिवार की देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जा रहे मोबाइल दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसका इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। आज सुबह तक जख्मी की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक डिलाही निवासी शमशाद अली खां का पुत्र मो. नौशाद अली खां (35) विशुनपुर स्थित मोबाइल काॅर्नर दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा था। साथ में मित्र शंभू प्रसाद था। इसी बीच दुकान के समीप ही यामाहा बाइक सवार तीन अपराधी पीछा करते हुए रक्सी पुल के समीप आए और मो. नौशाद के सीने में गोली मारकर भाग निकले।
जख्मी नौशाद ने बताया कि यामाहा सवार तीन अपराधियों में एक विशनपुर थाना क्षेत्र के नरसारा गांव निवासी मो. तारा है। उससे पहले से कोई दुश्मनी नहीं है।
एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।